गुरुग्राम : गुरुग्राम में जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवम् ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड गुड़गांव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा के किसानों को कर्ज मुक्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने ब्याज माफी का तोहफा दिया है। उन्होंने सभी किसानों से आह्वान किया कि संबंधित शाखा से संपर्क करके अपनी मूल राशि जमा करवाकर ब्याज माफी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इसकी अंतिम तिथि 30 जून, 2023 है।
संजय कुमार यादव के अनुसार एकमुश्त निपटान योजना के तहत गुड़गांव एवम् मेवात जिलों की पांच शाखाओं गुड़गांव, पटौदी, सोहना, नूह और फिरोजपुर झिरका में कुल 8724 किसान चिन्हित किए गए थे, जिनका लगभग 210 करोड़ रूपए माफ किया जाना था। इस योजना के तहत 2948 किसान जिनकी मृत्यु हो चुकी थी, जिनका लगभग 58 करोड़ ब्याज व 2 करोड़ सरचार्ज माफ किया जाना था। उन्होंने बताया कि इन शाखाओं का किसानों की तरफ लगभग 210 करोड़ का ऋण बकाया चला आ रहा था। जब तक इस योजना के तहत 435 किसानों का 14 करोड़ 80 लाख का ऋण माफ किया जा चुका है।