गुरुग्राम , एनसीआर में पटाखों पर रोक लगाई गई है, लेकिन अब तक कई स्थानों पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे पकड़े जा चुके हैं। बुधवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने शिकायत के बाद छापेमारी कर एक मकान से करीब 1988 किलोग्राम पटाखे बरामद किए। वहीं सीएम फ्लाइंग की टीम ने दो आरोपियों को बादशाहपुर थाना पुलिस को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दोनों ही पार्टनर के रूप में काम कर रहे थे और लोगों को चोरी-छिपे पटाखे बेच रहे थे।
सीएम फ्लाइंग की टीम ने बादशाहपुर थाना पुलिस के साथ मिलकर सूचना के बाद बड़ा बाजार बादशाहपुर के एक मकान में छापेमारी की। जहां गगन रहेजा व एक अन्य व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से पटाखे का गोदाम बनाया हुआ था। सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की तो सूचना सही मिली और आरोपियों के गोदाम से 1988 किलोग्राम पटाखे मिले, जहां पर पटाखा खरीदने के लिए कई लोग भी पहुंचे हुए थे। वहीं सीएम फ्लाइंग की टीम ने कई लोगों से पूछताछ भी की, जिन्होंने पटाखे खरीदने की बात कही। वहीं पटाखा गोदाम के मालिक के रूप में गगन रहेजा व रोहित निवासी बड़ा बाजार बादशाहपुर मौके पर मिले। जिनके पटाखों का वजन कराया गया तो पटाखों का वजन 19 क्विंटल व 88 किलोग्राम पाया गया। दोनों आरोपियों ने बताया कि उनके अलावा उनका एक पार्टनर पन्ना लाल निवासी बडा बाजार गांव बादशाहपुर गुरुग्राम भी बतौर पार्टनरशिप काम करता है। जहां से अलग अलग किस्म मार्का के पटाखे पाए गए। वहीं सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि जहां यह गोदाम पाया गया है, वहां रिहायशी क्षेत्र है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध, फिर भी जमकर हो रही आतिशबाजी
गुरुग्राम जिले में दिवाली से पहले पटाखों की बिक्री व उनके इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। यह प्रतिबंध 1 नवंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 की अवधि के लिए रहेगा। इस दौरान ग्रीन पटाखों, बेरियम साल्ट को छोड़कर सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बावजूद भी गुरुग्राम में पटाखों की बिक्री हो रही है। यही नहीं गुरुग्राम में गंधक व पोटाश से भी जमकर आतिशबाजी की जा रही है। लेकिन अभी तक पोटाश व गंधक रखने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।