- झज्जर,19 जुलाई : हाल ही में हरियाणा में इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला को धमकी मिलने के मामले में भतीजे दिग्विजय चौटाला ने तंज कसा है। उन्होंने झज्जर में कहा कि जो लोग दूसरों को धमकी देते थे, आज उनको भी धमकियां मिल रही हैं। वे डर भी गए और पुलिस के पास भी चले गए। आज बड़ी हैरानी होती है कि देश में एक चलन सा हो गया है, विदेश से धमकी भरी कॉल करवाओ और फिर 2 सिक्योरिटी गार्ड सुरक्षा में ले लो।
- जन नायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला झज्जर में इनसो के होने वाले समारोह काे लेकर हिसार में होने वाले कार्यक्रम का न्योता देने आए थे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक ली।उसके बाद में पत्रकारों से बातचीत में दिग्विजय चौटाला ने अपने चाचा अभय चौटाला को धमकी मिलने पर तंज कसा।
- पाकिस्तान वालों का शायद हिसाब बाकी हो
- जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने यह भी कहा कि हम तो पहले सुनते थे कि अभय चौटाला लोगों को धमका रहे हैं। ये तो फिर कोई बड़ा ही बदमाश होगा, जिसने धमकी दी है। उन्होंने कहा कि आज के दिन अभय सिंह को कोई पूछ नहीं रहा है और न ही कोई अखबार और चैनल उन्हें दिखा रहा हैं। यह केवल पब्लिसिटी स्टंट है और कुछ नहीं है। धमकी तो उन्हें तब मिली थी जब सरकार थी, पाकिस्तान से धमकी भरा फोन आया था। क्या पता कोई पिछला हिसाब किताब बाकी हो।