- सबसे अधिक अवैध कालोनियों का विस्तार गुरुग्राम में
- सरकार भाजपा की अवैध कॉलोनी विपक्ष के नेताओं की
गुरुग्राम,17 अप्रैल।
हरियाणा के मुखिया मनोहर लाल खट्टर कितने ही दावे क्यों ना कर ले लेकिन अवैध कॉलोनी माफिया सरकार एवं गुरुग्राम के प्रशासनिक अधिकारियों पर भारी पड़ रहा है. लाखों कोशिश के बाद भी अवैध कॉलोनियों का विस्तार तेजी से हो रहा है, जिसके चलते सरकार के सभी दावे विफल होते साबित दिखाई पड़ रहे हैं. देखने वाली बात तो यह है कि हरियाणा प्रदेश में सरकार भाजपा की है और अवैध कॉलोनी माफिया विपक्षी पार्टियों से जुड़े हुए हैं कोई कांग्रेस से तो कोई आम आदमी पार्टी से तो कोई इनेलो पार्टी से जुड़ रहें मगर प्रशासनिक अधिकारी सब कुछ देखते हुए नजरअंदाज किए हुए हैं.
वैसे तो डीटीपी मनीष यादव लगातार प्रयास कर रहे हैं कि अवैध कॉलनियों के विस्तार पर पाबंदी लगाई जा सके और आलीशान कोठियों को भी धराशाई किया जा रहा है मगर अवैध कॉलोनी माफिया डीटीपी विभाग पर भी भारी पड़ रहे हैं और राजनीतिक रसूख के चलते प्रशासनिक अधिकारियों को जहां पीछे हटना पड़ रहा है वही भाजपा की सरकार में विपक्ष पार्टी के नेता लगातार अपने अपने रिश्तेदारों एवं आसपास के नज़दीकियों के नाम से अवैध कालोनियों का विस्तार कर रहे हैं. जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बार-बार यही दावा करते हैं कि भ्रष्टाचार और अवैध कालोनियों को विकसित नहीं होने दिया जाएगा धराशाई कर दिया जाएगा मगर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में जहां लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है वही विपक्षी पार्टियों के नेता सांठगांठ कर कर अवैध कॉलोनियों को बढ़ावा दे रहे हैं.
साइबर सिटी के माथे पर कलंक है अवैध कालोनियों का विस्तार
एक तरफ तो देश की राजधानी दिल्ली के साथ लगते हुए गुरुग्राम साइबर सिटी औद्योगिक क्षेत्र के नाम से है विदेशों में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं वहीं दूसरी ओर अवैध कालोनियां शहर के बीचो बीच साइबर सिटी के माथे पर कलंक लगा रहा है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी और प्रदेश के मुखिया आंख बंद किए हुए बैठे हैं. छोटी मोटी कार्रवाई कर लीपापोती की जाती है लेकिन अवैध कालोनियों के विस्तार को जानबूझकर प्रशासनिक अधिकारी और सरकार समय दे देती है जिससे बड़े आलीशान महल कोठियां बनकर तैयार हो जाती हैं जिन को तोड़ना बड़ा मुश्किल हो जाता है. लेकिन साइबरसटी में लगातार बढ़ रही अवैध कालोनियों से अब विदेशों में भी चर्चा होनी शुरू हो गई है.
शिकायत मिलते ही करते हैं कार्यवाही डीटीपी
गुरुग्राम के डीटीपी मनीष यादव का कहना है जैसे उन्हें शिकायत मिलती है कि अवैध कालोनियों का विस्तार किया जा रहा है, तो वह तुरंत उसे तोड़ने पहुंच जाते हैं लेकिन कुछ दिन बाद फिर वह कालोनिया विकसित हो जाती है उनके लिए भी प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है. किसी को भी किसी भी सूरत में गुरुग्राम जिले में अवैध कालोनियों का विस्तार नहीं करने दिया जाएगा.