गुरुग्राम: 10 नवंबर 2025
दिनांक 07.11.2025 को अपराध शाखा सिकंदरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने नजदीक गूगा कॉलोनी बादशाहपुर, गुरुग्राम से अवैध हथियार सहित 01व्यक्ति को काबू करने में सफलता हासिल की थी, जिनकी पहचान आकाश निवाशी गांव अरीच झांसी (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई थी।
▪️पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी के कब्जा से 01 पिस्टल बरामद करने पर इसके खिलाफ पुलिस थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया था।
▪️अपराध शाखा सिकंदरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में उपरोक्त आरोपी (आकाश) को अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को भी दिनांक 09.11.2025 को, उत्तर-प्रदेश से काबू करने में सफलता हासिल की है, जिसकी पहचान सोनू वर्मा निवासी गांव चमार सेना, जिला जालौन (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
▪️ आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी सोनू ने ही उपरोक्त आरोपी आकाश को अवैध हथियार उपलब्ध कराया था।
▪️ पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी आकाश को 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद व सोनू को आज दिनांक 10.11.2025 को माननीय अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग का अनुसन्धान जारी है।
