ग़ाज़ियाबाद , टेडेक्स एक विचारों का महासंग्रह है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश विदेश के अग्रणी उद्योगों के सफल उद्यमियों को एक सार्थक मंच उपलब्ध करना था जहाँ वे अपने सफलता के मार्ग में आने वाली चुनौतियों के विषय में विस्तार से चर्चा कर सकें इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन आई० टी० एस० मोहन नगर के आई० टी० तथा स्नातक विभाग के निदेशक, डॉ० सुनील कुमार पांडेय, मुख्य अतिथि, AICTE के चीफ कोऑर्डिनेटिंग अफसर श्री बुद्धा चंद्रशेखर, विशिष्ठ अतिथि माइक्रोसॉफ्ट के डायरेक्टर- पार्टनर डेवलपमेंट एंड अलिअन्सेस , acetians Technologies pvt ltd के निदेशक श्री अमितेश शर्मा तथा आई० टी० विभाग के प्रो० के० पी० सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।
छात्रों को आवश्यक ज्ञान और कौशल प्राप्त होगा
अपने सन्देश में आई० टी० एस० समूह के चेयरमैन डॉ० आर० पी० चड्ढा तथा आई० टी० एस० समूह के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने इस कार्यक्रम की सराहना की तहा उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को आवश्यक ज्ञान और कौशल प्राप्त होगा, जो आगामी करियर में उन्हें विशेषता प्रदान करेंगे।
आई० टी० तथा स्नातक विभाग के निदेशक, डॉ० सुनील कुमार पांडेय ने सभी महानुभावों का स्वागत किया तथा अपने स्वागत समाधान में उन्होंने कहा कि आज के समय में सभी सफल व्यक्तियों की सफलता को देखा जाता है जबकि उनके सफल होने में एक नित्य परिश्रम का अतुलनीय योगदान होता है। उन्होंने कहा की यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणादाई साबित होगा।
कार्यक्रम में DOUBTCLEARAI के फाउंडर तथा सी० ई० ओ० अभिषेक वर्मा, Growth Goat, LLC की फाउंडर तथा सी० ई० ओ० सुश्री अनीता पानिकेर, मार्क डेकॉर की को फाउंडर सुश्री खुशबू शाह , प्रसिद्ध मार्केटिंग लीडर मुदित मोहिले , नेशनवाइड माइग्रेशन एंड एजुकेशन की निदेशक सुश्री सुमन दुआ , माइक्रोसॉफ्ट के डायरेक्टर- पार्टनर डेवलपमेंट एंड अलिअन्सेस , AICTE के चीफ कोऑर्डिनेटिंग अफसर बुद्धा चंद्रशेखर,तथा एक १२ वर्ष के सबसे कम उम्र के टेक्नोप्रेन्योर यश शर्मा ने सबके समक्ष अपने विचार तथा संघर्ष यात्रा
साझे किये।
कार्यक्रम में आई० टी० एस० मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद के आई० टी० तथा स्नातक विभाग के संकाय सदस्य तथा छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।