- रक्तवीर राजेश डुडेजा 33 युवाओं ने किया रक्तदान
भिवानी, 1अप्रैल|
भिवानी निवासी रक्तवीर गौरव शर्मा के जन्मदिवस पर कृष्णा चेरिटेबल ट्रस्ट व महादेव पशु पक्षी समिति द्वारा रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया जिसका शुभारंभ रक्तवीर राजेश डुडेजा ने किया.
इस अवसर पर रक्तवीर राजेश डुडेजा ने कहा कि हमें फिजूल खर्ची की बजाय ऐसे काम करने चाहिए जिससे लोगों की भलाई हो. रक्तदान महादान है जिससे हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है ,वहीं रक्तवीर राजेश डुडेजा ने बताया कि रक्तदाता गौरव शर्मा ने रक्तदान मुहिम में सराहनीय योगदान दिया है,रक्तदाता गौरव शर्मा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाने की सोच सराहनीय है. रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं हो सकता. इसकी पूर्ति केवल नियमित रक्तदान से ही पूरी हो सकती है. इसलिए युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना होगा. युवाओं को प्रण लेना चाहिए कि हमें खुशी के मौके पर फिजूलखर्ची करने की बजाए स्वयं रक्तदान करना चाहिए और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए. वहीं रक्तवीर मनीष वर्मा ने बताया कि रक्तदान करने व्यक्ति के शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती अपितु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम 4 बार रक्तदान करना चाहिए. इस अवसर पर 33 युवाओं ने किया रक्तदान और युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर मुकेश सोनी, नवरत्न सोनी, मोनू भारद्वाज , गौरव, छात्र नेता संदीप दिनोदिया, कुलदीप, अमित व अन्य रक्तदाता उपस्थित थे.