दिल्ली, 05 दिसंबर 2025
साथ ही आपको यह भी बता दे की सिर्फ एक दिन पहले ही इंडिगो का On-Time Performance गिरकर 19.7% पर आ गया—जो 2 दिसंबर को 35% था। सूत्रों का कहना है कि हालात आज भी उतने ही बिगड़े हुए हैं।
वही आपको बता दे कि दिल्ली की 95 उड़ानें, मुंबई की 85 , हैदराबाद की 70, बेंगलुरु की 50 और अन्य शहरों में भी बड़ी संख्या में फ्लाइट कैंसिल होने की खबरें हैं।
DGCA ने सख्त बैठक जारी की
सूत्र बताते हैं कि नई FDTL (Flight Duty Time Limitation) नॉर्म्स के दूसरे चरण के लागू होने के बाद चालक दल की भारी कमी सामने आई है। वही शेयर मार्केट पर भी असर देखने को मिला है। परिचालन संकट का सीधा असर बाज़ार में देखा गया इंडिगो के शेयर 3% से अधिक गिरकर ₹5,417.90 पर आ गए।
इसी बीच एयरलाइन ने क्या कहा?
गुरुवार को भले ही कोई नया बयान नहीं आया हो, लेकिन बुधवार को इंडिगो ने स्वीकार किया था कि “अनपेक्षित परिचालन चुनौतियों” ने पिछले दो दिनों में पूरे नेटवर्क को प्रभावित किया है। कंपनी ने यात्रियों से असुविधा के लिए माफी भी मांगी थी।
