साहिबाबाद। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सहयोग से “भारत ब्लॉकचेन यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हेडेरा द्वारा संचालित भारत ब्लॉकचेन यात्रा का 8वां संस्करण आईडी सॉफ्ट द्वारा आयोजित किया गया है। जिसका उद्देश्य पूरे भारत में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और वेब 3 टेक्नोलॉजी का ज्ञान फैलाना है। कॉलेज के निदेशक डॉ अजय कुमार ने बताया की “भारत ब्लॉकचेन यात्रा” ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी पर केंद्रित अपनी तरह का पहला प्रौद्योगिकी दौरा है, जो भारत की उल्लेखनीय ब्लॉकचेन कहानी बताने के लिए समर्पित है।
कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉकचेन विशेषज्ञ वक्ता अलेखा जोहरी फाउंडर एनेमोई सोल्यूशन कंपनी,रंजीत कुमार सीईओ अल्गोबिट्ज कंपनी,नीरज सिंह को फाउंडर जॉल्ट्स कंपनी ,अखिल दमोधराम आईआईएलएम यूनिवर्सिटी,अली आन फाउंडर जनता वर्सा कम्पनी, कॉलेज निदेशक डॉ अजय कुमार और संयोजक अल्पना रानी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को ब्लॉकचेन तकनीक के बारे में विस्तार से बताया