मिस्टर फ्रेशर यतिन किशोर शर्मा व मिस फ्रेशर मान्या नारंग बनी
साहिबाबाद। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक विभाग में फ्रेशर पार्टी परिचय का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबंधन समिति सदस्य पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ अजय कुमार ,डीएसडब्ल्यू डॉ मीनाक्षी शर्मा , डीन फर्स्ट ईयर डॉ सुधीर कुमार,डॉ प्रीति कौशिक, डॉ रीतुका राज,मनदीप कतरा,नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक डॉ अजय कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ सुधीर कुमार ने की।कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर छात्रों ने कई कार्यक्रम जैसे हरियाणवी डांस, रेट्रो बालीवुड डांस, स्किट, बालीवुड मैश अप, म्यूट डांस, भांगड़ा, सोलो, डुएट और ग्रुप सिगिग, फैशन वाक शो जैसी कलाओं को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एंड मिस फ्रेशर्स कार्यक्रम रहा। फैशन शो में स्टूडेंट ने कैटवॉक कर सभी लोगो का दिल जीता और जमकर तालियां बजी। जिसमें तीन राउंड हुए, प्रथम राउंड रैंप वॉक, द्वितीय राउंड टैलेंट तथा अंतिम राउंड में चयनित छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी पूछे गए। जिसमे मिस्टर फ्रेशर यतिन किशोर शर्मा ,मिस फ्रेशर मान्या नारंग ,को चुना ।निदेशक डॉ. अजय कुमार ने नये छात्रों का कॉलेज में स्वागत करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है बेहतर इंजीनियर तैयार करना है, जिसमें हम सदैव खरा उतरने का प्रयास करते हैं तथा हमारे विद्यार्थियों द्वारा अपने बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से यह साबित भी किया गया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपनी मेहनत एवं लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कॉर्डिनेटर डॉ प्रीति कौशिक, डॉ रीतुका राज,मनदीप कतरा,नीरज कुमार व समस्त विभाग मौजूद रहा ।