दिग्विजय चौटाला ने छात्र संघ चुनाव के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के दौरे किए शुरू, हजारों छात्रों की मौजूदगी में एमडीयू से किया आगाज
रोहतक/ 11 अक्टूबर। प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए इनसो सभी उच्च शिक्षण संस्थानों से हरियाणा के महामहिम राज्यपाल को पोस्टकार्ड भेजेगी। इनसो पोस्टकार्ड के जरिए राजपाल को विद्यार्थियों की चुनाव बहाली की मांग से अवगत करवाएगी और छात्र हित में जल्द चुनाव करवाने की मांग करेगी। यह बात जेजेपी के प्रधान महासचिव एवं इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कही। वे बुधवार को एमडीयू रोहतक में इनसो द्वारा आयोजित छात्र संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आगाज में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। दिग्विजय चौटाला ने छात्र संघ चुनाव की मांग को जोर शोर से उठाने के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के दौरे शुरू कर दिए है। एमडीयू रोहतक से इन कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया। इस दौरान कुलविंदर बिल्ला, गगन कोकरी, अल्फाज, मिलिंद गाबा, एमडी जैसे कई मशहूर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
इनसो निरंतर सरकार से छात्र हित में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग कर रही है
कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह चौटाला ने प्रदेश में छात्र संघ चुनाव करवाने के विषय पर विद्यार्थियों की राय जानी, जिस पर सभी विद्यार्थियों ने इनसो की इस मांग का खुलकर समर्थन किया। दिग्विजय ने कहा कि इनसो निरंतर सरकार से छात्र हित में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव होने से आम घरों के बच्चों को राजनीति में आने का अवसर मिलेगा और इससे देश-प्रदेश के विकास में युवाओं का योगदान बढ़ेगा। वहीं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि छात्र हित में कार्य करने के लिए इनसो सबसे अग्रणी संगठन है। उन्होंने कहा कि इनसो की छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग बहुत पुरानी है। देशवाल ने कहा कि इनसो की भूख हड़ताल के बाद ही प्रदेश में 21 साल बाद छात्र संघ चुनाव बहाल हुए थे, लेकिन अभी आधी जीत हुई है, इस आधी जीत को मुकाम तक लेकर जाना है।