पचगांव के शराब के ठेका पर फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या की
मानेसर .पचगांव के शराब के ठेका पर फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या व दो को घायल करने के मामले में मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम ने एक शूटर को फर्रुखनगर-हेलीमण्डी रोड पर स्थित गांव डाबोदा गांव से गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान रोहित गडरिया निवासी गाजियाबाद उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई। आरोपी ने इस वारदात को अंजाम लिपिन नेहरा के कहने पर दिया। इस वारदात को उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है, जिसमें पुलिस आरोपी से हथियार व कारतूस के अलावा उसके दो अन्य साथियों के ठिकानों के बारे में भी पूछताछ करेगी।
गत 16 जून की रात करीब 08:30 बजे पंचगांव चौक के पास स्थित डिस्कवरी वाइन शॉप पर दो युवकों ने फायरिंग की थी। इस फायरिंग में तीन व्यक्तियों को गोली लगी थी, जिनमें से संदीप नामक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि देशराज शर्मा व राजेन्द्र प्रसाद नामक व्यक्ति गोलियां लगने के कारण घायल होकर हॉस्पिटल में दाखिल कराए गए। वारदात की सूचना पाकर थाना मानेसर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। वाइन शॉप मालिक ने बताया कि उसने पंचगांव चौक पर शराब ठेका खोल रखा है। करीब एक सप्ताह पहले किसी इन्टरनेशनल नम्बर से इसके व इसके भाई के फोन पर “ठेका उनके नाम कराने व ठेका नाम नही कराने की सूरत में अन्जाम भुगतने” का मैसेज कर धमकी दी गई थी, लेकिन इस बारे में वाइन शॉप के मालिक ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। इस मामले में डीसीपी क्राइम विजय प्रताप के निर्देश में क्राइम ब्रांच मानेसर प्रभारी ललित कुमार ने इस वारदात को अन्जान देने वाले आरोपियों की पहचान करने व उनके ठिकानों के बारे में सूचनाएं एकत्रित की और पुलिस टीम के भरसक प्रयासों के परिणामस्वरुप आरोपियों की पहचान कर एक आरोपी को फर्रुखनगर खनगर-हेलीमण्डी रोङ पर स्थित गांव डाबोदा से पकड़ लिया। आरोपी की पहचान रोहित गडरिया निवासी गाजियाबाद उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई।
फरीदाबाद, रेवाड़ी व पटौदी में भी देना था इसी तरह की वारदातों को अंजाम
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और उसके दो साथी सौरभ व दीपक नागर गैन्गस्टर लिपिन नेहरा के लिए काम करते हैं। उसी के कहने पर इसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अन्जाम दिया था। शिकायतकर्ता से लिपिन नेहरा ने पंचगांव चौक के पास स्थित डिस्कवरी वाईन शॉप उसके पिता दयाराम नेहरा के नाम करवाने के लिए कहा था, लेकिन उसके द्वारा वाईन शॉप नाम नही करवाया। जिस पर लिपिन नेहरा ने उस पर दबाव बनाने व अपना वर्चश्व स्थापित करने के लिए इन्हें इस वारदात को अन्जान देने के लिए कहा था। यही नहीं लिपिन के कहने पर बदमाशों को फरीदाबाद, रेवाड़ी व पटौदी में इसी प्रकार की अन्य वारदातों को भी अन्जाम देना था। आरोपी ने बताया कि शूटर्स ने कुल 19 राउंड फायर किए थे और एक ही बाइक पर सवार होकर आए और उसी बाइक से फरार हो गए थे। पहले वे मानेसर में ही गए और वहां से रेवाड़ी की तरफ भाग गए थे।