- रेवाड़ी, 31 जुलाई।
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला द्वारा चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव महोत्सव अभियान के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी विमल कुमार के निर्देशानुसार वैकल्पिक समाधान केंद्र रेवाड़ी में महिलाओं के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता सीजेएम वर्षा जैन, रितु यादव अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन व श्रीमती सरिता चुग रिटायर्ड डिस्टिक एंड सेशन कोर्ट रीडर रहे।
वर्षा जैन ने बताया कि महिलाओं से सम्मान पूर्वक वार्तालाप करना चाहिए तथा उनके साथ कोई भी ऐसा मजाक नहीं करना चाहिए जो उनके मन मस्तिष्क को ठेस पहुंचाए। सेक्सुअल फेवर की चाहत रखना यौन उत्पीड़न है। वर्क प्लेस या दफ्तर में महिलाओं के साथ होने वाली यौन शोषण की घटनाओं को रोकने के लिए कई कठोर कानून मौजूद हैं, जिनका महिलाओं को लाभ उठाना चाहिए।
सीजेएम जैन ने बताया कि कार्यस्थल पर महिलाओं के वर्क प्लेस को सुरक्षित बनाने के लिए महिलाओं को कई अधिकार दिए गए हैं. ऐसे में अगर आप भी सेक्शुअल हैरेसमेंट का शिकार हो रहे हैं तो खुद को बचाने के लिए आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए हर विभाग में इंटरनेट कंप्लेंट कमेटियां बनी होती है जहां पर पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है तथा पीड़िता उनसे मदद मांग सकती है।
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायालय इंटरनल कंप्लेंट्स कमिटी के सदस्य श्रीमती रितु यादव अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन ने भी उपस्थित स्टाफ मेंबर्स को बताया कि अश्लील इशारे करना, अश्लील मैसेज भेजना या फिर अश्लील तस्वीरें या साहित्य दिखाना यौन उत्पीड़न की श्रेणी में आता है। महिला के न कहने के बाद भी उससे सेक्सुअल फेवर चाहना और जबरदस्ती करना यौन उत्पीड़न है। उन्होंने बताया की कानून के मुताबिक, जिस संस्थान में दस से ज्यादा कर्मचारी हों, वहां पर इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी या पॉश कमेटी बनाना जरूरी है।
सरिता चुग रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीडर ने बताया की पुरुष और महिला को समान अधिकार हैं यदि कोई महिला गलत शिकायत भी करती है तो भी पुरुष को इंटरनल कंप्लेंट्स कमिटी में अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कार्यस्थल पर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने पर जोर दिया। इस कार्यशाला में सभी कोर्ट से स्टाफ व जिला एवं सत्र न्यायालय से डिप्टी सुपरिटेंडेंट हेमंत चावला, सुपरिटेंडेंट ओमप्रकाश जी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाफ मौजूद रहे।