डीसी निशांत कुमार यादव ने सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में दिए निर्देश
- गुरुग्राम, 19 जुलाई : डीसी निशांत कुमार यादव ने राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर रामपुरा फ्लाईओवर के समीप ड्रेनेज सिस्टम को बाधित करने वाले पेट्रोल पंप व ढाबा संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलनिकासी के लिए बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम को कई स्थानों पर पेट्रोल पंप व ढाबा संचालकों द्वारा मिट्टी आदि डालकर बाधित करने का मामला बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक बैठक के दौरान डीसी के समक्ष आया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने एसएचओ मानेसर को इस मामले में मौके पर जाकर जहां भी ड्रेनेज सिस्टम बाधित मिले तो संबंधित के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए।
- विद्यार्थियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले स्कूल किए जाएंगे सील
- वहीं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए डीसी ने उन स्कूलों को सील करने के निर्देश दिए जहां पर बार-बार नियमों का उल्लंघन हो रहा है और नियमों के उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन के नोटिस का जवाब देने में भी लापरवाही बरती जा रही हो। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए ऐसे स्कूलों को तुरंत सील करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही एक सेमिनार भी आयोजित करवाया जाए जिसमें स्कूलों की प्राचार्य व ट्रांसपोर्ट इंचार्ज को बुलाया जाएगा और सडक़ सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी नियमों का उल्लंघन करने वाली स्कूल बसों के चालान की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए।
- सरहौल बॉर्डर से खेडक़ी दौला तक एनएच-48 बनेगा नो होंकिंग जोन
- सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक बैठक के दौरान गुरुग्राम में हॉर्न निषेध क्षेत्र घोषित करने करने का भी परामर्श आया। डीसी निशांत कुमार यादव ने इस परामर्श को क्रियांवित करते हुए एनएच-48 पर सरहौल बॉर्डर से खेडक़ी दौला टोल तक करीब 20 किलोमीटर क्षेत्र को नो होंकिंग जोन घोषित करने का निर्णय लिया। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को इस क्षेत्र नो होंकिंग जोन के लिए 200 संकेत चिन्ह लगाने के निर्देश दिए। साथ ही गुरुग्राम में 10 अस्पतालों के आस-पास भी नो होंकिंग जोन बनाए जाएंगे। जीएमडीए इन अस्पतालों के आस-पास 10-10 संकेत चिन्ह भी लगाएगा।