- पात्र महिलाओं एवं बच्चों को योजनाओं का लाभ देने के लिए विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार करें अधिकारी: सुमिता मिश्रा, एसीएस
गुरुग्राम, 07 मई
महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक रविवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव(एसीएस) सुमिता मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित इस समीक्षा बैठक में विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं अभियानों की प्रगति की समीक्षा की गई. इस अवसर पर एसीएस ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के कल्याण तथा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव ने विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं व बच्चों के विकास के लिए अनेक योजनाएं चला रही है. जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्रो को प्ले वे स्कूलो में बदला जा रहा है. वर्ष 2022-23 से गुरुग्राम जिला में 104 प्ले स्कूल का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग के जिला अधिकारी आगनवाड़ी केंद्रों में बच्चो को पुरक पोषाहार के साथ उनके स्वास्थ तथा समुचित विकास की गतिविधियों की निरन्तर मोनिटरिंग करते रहें. इसके साथ ही पोषण अभियान के तहत जिला में कमजोर बच्चों को चिन्हित कर उनके शारीरिक विकास के लिए विशेष रणनीति भी तैयार करें. उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे महिला एवं बाल विकास से संबंधित सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि सभी पात्र महिलाएं एवं बच्चे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें. समीक्षा बैठक के उपरांत उन्होंने कामकाजी महिला आवास का दौरा कर वहां की कार्य प्रणाली व भवन निर्माण सहित रखरखाव का भी निरीक्षण किया. बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहा दहिया ने विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिला में आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत 12 हजार 306 लाभार्थियों को कवर किया गया है. वित्त वर्ष 2022-23 में गुरुग्राम जिला को 1800 का टारगेट दिया गया था जिसमे से अभी तक 1696 को कवर किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बाद जिला के लिंगानुपात में भी अभूतपूर्व सुधार हुआ है. योजना के लांचिंग के समय वर्ष 2015 में जिला में लिंगानुपात 858 है जोकि अब बढ़कर 925 हो गया है. बैठक में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की प्रगति की जानकारी देते हुए नेहा दहिया ने बताया कि केंद्र सरकार से योजना के तहत जिला में 6198 लाभार्थियों को कवर करने का लक्ष्य दिया गया था जोकि सौ प्रतिशत पूरा हो चुका है. इस दौरान उन्होंने जिला में 20 मार्च से 3 अप्रैल के बीच चले पोषण पखवाड़े की भी रिपोर्ट प्रस्तुत की. बैठक में पंजीरी प्लांट के मैनेजर सुनील कुमार, पीपीओ हेमा, जिला संयोजक सुप्रिया, केन्द्र प्रशासिका पिंकी, सीडब्ल्यूसी की सदस्य कमल व उपासना भी उपस्थित रही. 0000
09:53 PM