सभी प्रदेशो के पुलिस महानिर्देशक के साथ भी होगी बैठक
- गुरुग्राम, 12 जुलाई : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को G20 सम्मलेन को लेकर गुरुग्राम के हयात होटल में आने वाले है। यहां वे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज और पुलिस महानिर्देशको के साथ मीटिंग करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री पहले दिन सुरक्षा के पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
- इस बैठक का आयोजन मंत्रालय की और से ही किया गया है, इसमें की मुख्य रूप से नशे और अपराध पर चर्चा की जाएगी। आपको बता दे की गुरुग्राम के उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया की इस बैठक में लगभग 250 विदेशी प्रतिनिधि भाग होंगे, साथ ही लगभग 800 से ज्यादा प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल होंगे। जिला उपयुक्त ने बताया की इस बैठक में समस्त प्रदेश के पुलिस महानिर्देशक के साथ साथ, देश की बड़ी एजेंसियों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। दुनिया भर के विशेषज्ञों,नीति निर्माताओं और हितधारकों को सार्थक चर्चा में शामिल होने और रणनीति विकास पर भी इस बैठक के दौरान मंथन होगा।
- रात्रि भोज में शामिल होंगे सीएम मनोहरलाल
- G20 पर देश विदेश के मेहमानों का रात्रि भोज हयात रिजेंसी में होगा और इस दौरान सीएम मनोहर लाल भी मौजूद रहेंगे। सुबह कार्यक्रम का शुभारंभ होने के बाद साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर महत्त्वपूर्ण चर्चा शुरू होगी। दो दिवसीय कार्यक्रम में राज्य की साइबर सुरक्षा पहल की प्रदर्शनी भी दिखाई जाएगी। G20 के इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए मेहमान मंगलवार शाम से ही जिले में पहुंचने शुरू हो गए थे।