- बवानीखेड़ा, 7 जुलाई : प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने शुक्रवार को गांव तिगड़ाना में सिद्घ बाबा परमहंस लटाधारी मंदिर में माथा टेका। उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
- पूजा अर्चना के दौरान कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि बाबा परमहंस लटाधारी एक सिद्ध बाबा थे। उन्होंने कहा कि भारत भूमि सिद्घ महात्माओं की पावन पवित्र भूमि है। हमारी संस्कृति प्राचीन एवं महान है। हमारी समृद्ध संस्कृति का दूसरे देश भी अनुशरण करते हैं। गीता का ज्ञान भी भगवान कृष्ण ने हरियाणा की पावन कुरुक्षेत्र की धरती से दिया, जिसमें उन्होंने कर्म को प्रधान माना है। उन्होंने कहा कि तिगड़ाना का सौभाग्य है कि यहां पर बाबा परमहंस लटाधारी तपस्वी हुए हैं। उन्हीं के तप का प्रमाण है कि गांव में तीन दिन तक मेला लगता है, जिसमें गांव तिगड़ाना के अलावा दूर-दूर से हजारों की संख्या में लोग आकर बाबा की समाधि पर मन्नते मांगते हैं। बाबा लटाधारी सभी की मुरादें पूरी करते हैं। उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजन से समाज में एकरूपता आती है, जो सबसे जरूरी है। मेलों से समाज में भाईचारा बढ़ता है और संस्कृति का आदान-प्रदान होता है। वहीं दूसरी ओर कृषि मंत्री दलाल गांव घुसकानी का भी दौरा किया।
- इस दौरान गांव के गणमान्य नागरिकों व मेला प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने कृषि मंत्री को बाबा लटाधारी की प्रतिमा व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान दीपा तंवर, परमजीत, विरेंद्र तंवर, नरेंद्र चेयरमैन, कमल तंवर गौशाला प्रधान, भूप प्रधान, अजीत प्रधान, कैप्टन रविंद्र, जयभगवान दलाल घुसकानी, रमेश तायल, मैनपाल प्रधान, मुनिया फौजी, राजेश सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति व हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।