केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के कुछ समर्थकों ने भी भाजपा की प्रत्याशी इंद्रजीत की खास माने जाने वाली विमला चौधरी से भाजपा के कुछ सक्रिय कार्यकर्ता और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने दूरी बनाई हुई है यहां तक की भाजपा के वरिष्ठ नेता पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश जरवाता ने भी अपनी पार्टी की प्रत्याशी से दूरी बना रखी है जिसको लेकर पटौदी विधानसभा क्षेत्र में अनेक प्रकार की चर्चाएं जोड़ों पर चल रही है विधायक सत्य प्रकाश जरवाता के समर्थक भी भाजपा की प्रत्याशी से दूरी बना रहे हैं।
पटौदी में दूसरी बार भाजपा ने राव इंद्रजीत सिंह के कहने से विमला चौधरी को टिकट दी है लेकिन उनके मुकाबले में कांग्रेस ने भी दमदार प्रत्याशी को मैदान में उतारा है पटौदी से पूर्व विधायक भूपेंद्र चौधरी की पुत्री को टिकट दिया है मुकाबला रोचक है लेकिन अगर राव साहब के समर्थकों ने दूरी बनाई तो विमला चौधरी के लिए विधानसभा में दूसरी बार पहुंचना बड़ा मुश्किल हो जाएगा।
वैसे तो राव लगातार अपनी पार्टी के नेताओं को अपने निशाने पर ले रहे हैं यह कहते हुए भी नहीं घबरा रहे कि उनकी वजह से ही हरियाणा में भाजपा सत्ता में आती है और उन्हें भारी कहा जाता है कई बार मुख्यमंत्री को भी राव अपने निशाने पर ले चुके हैं वैसे तो राम ने अपने समर्थकों को इसलिए टिकट दिलवाया है की आने वाले समय में अगर रो के समर्थक विधायक बनते हैं तो अबकी बार जिस तरह टिकट बंटवारे में राव ने भाजपा को आंखें दिखा कर अपने समर्थकों के लिए टिकट दिलवाई इस तर्ज पर अगर उनके समर्थक विधायक बनते हैं तो राव मुख्यमंत्री का दावा भी ठोक सकते हैं।
अब देखना यह है कि कांग्रेस कितनी संगठित होती है और भाजपा के कार्यकर्ता अपनी प्रत्याशी के साथ खड़े होते हैं या दूरी बनाते हैं यह तो समय ही बताएगा लेकिन मोहल एक तरफ नहीं है।
राव बार-बार अपनी पार्टी के बड़े नेताओं को निशाने पर ले लेते हैं लेकिन पार्टी की क्या मजबूरी है उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती राव से डरती है क्या भाजपा