Wednesday, October 9, 2024

केजरीवाल ज़ीरो है ज़ीरो ही रहेगा उनकी बातें हवा हवाई थी और हवा मे उड़ गई” – पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

अंबाला/चंडीगढ़, हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष कर पलटवार करते हुए कहा कि “केजरीवाल ज़ीरो है ज़ीरो ही रहेगा उनकी बातें हवा हवाई थी और हवा मे उड़ गई और अब केजरीवाल के पास कहने के लिए कुछ नहीं है इसलिए उनकी किसी बात पर जनता विश्वास करें ऐसा कुछ नहीं है”। उन्होंने कहा कि “आम आदमी पार्टी बंद होने वाली है उनके दप्तर को ताला लगने वाला है”।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ब्यान मे कहा है कि अगर उन्हें 3 से 4 माह पहले जेल से रिहा कर देते तो सरकार हरियाणा मे हमारी बनती, के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

आम आदमी पार्टी नाम की चिड़िया उड़ने वाली है

वही, आप विधानसभा उम्मीदवार चुनाव से पहले भाजपा मे शामिल हो गया, इस पर भी विज ने तंज कसते हुए कहा कि उनको पता लगा गया कि आम आदमी पार्टी बंद होने वाली है उनके दप्तर को ताला लगने वाला है और आम आदमी पार्टी नाम की चिड़िया उड़ने वाली है।

कांग्रेस मे दलितों व महिलाओ का अपमान होता है

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने फिर कहा है कि कांग्रेस का दलित चेहरा सीएम होना चाहिए, के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विज ने कहा कि “कांग्रेस मे दलितों व महिलाओ का अपमान होता है और शैलजा खुद भुक्त भोगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी महिलाओ और दलितों का सम्मान करें, ये हो ही नहीं सकता। दूसरी बात कांग्रेस की सरकार आ ही नहीं रही कांग्रेस गई”।

कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से 80% उग्रवादी घटनाओ मे कमी आई

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किये है कि मोदी बताये कि जम्मू-कश्मीर मे स्थिति ख़राब क्यों है, के बारे में पूछे गए सवाल के जबाव में विज ने पलटवार करते प्रश्न किया कि “जो कश्मीर धरती का स्वर्ग हुआ कार्यक्रम था जिन्होंने उसे नरक बनाया और आतंकवाद पैदा किया तथा अनुच्छेद 370 लागू किया। अब जम्मू कश्मीर उनको (कांग्रेस) अच्छा क्यों लगेगा? विज ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब 80% उग्रवादी घटनाओ मे कमी आई है और बाकि 20% आतंकवादी को भी हमारी सेनाये खत्म कर देगी”।

“भाजपा आ रही है और कांग्रेस साफ हो रही है”

राज्य सभा सांसद व कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि खटटर व नायब सैनी की लाठी वाली भाजपा सरकार सरकार को जनता जवाब देगी, इस पर पालटवार करते हुए विज ने कहा कि “भाजपा आ रही है और कांग्रेस साफ हो रही है कांग्रेस जो आई थी अब कांग्रेस गई हो गई है”।

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights