दिल्ली,6 नवंबर 2023: इन दिनों साऊथ और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक Deep fake वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ये Deep fake तकनीक एक ऐसी तकनीक है जिससे नकली भी असली लगता है। ये वीडियो जो वायरल हो रहा है ये किसी और लड़की का वीडियो है,जिसको एडिट करके रश्मिका का चेहरा लगाया गया है। वीडियो के सुर्खियों में आते ही Deep fake तकनीक भी चर्चा में आगयी है. ये वीडियो भी उसी का उदहारण है। वैसे तो ध्यान से देखने पर ये साफ़ नज़र आता है कि ये वीडियो एडिटेड है। लेकिन अगर ध्यान से न देखे तो कोई भी इस पर आसानी से विश्वास कर लेगा।
क्या है Deep fake ?
Deep fake कोई नयी टर्म नहीं है बल्कि जबसे AI आया है Deep fake कंटेंट बनाना और भी आसान हो गया है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर स्कैमर्स द्वारा लोगो को ब्लैकमेल करने के किया जाता है।
रियल और नकली में अंतर
हालांकि वीडियो को एक दम से देख कर कोई अंतर नज़र नहीं आता है। लेकिन से ध्यान से देखने पर साफ़ पता चल जाता है कि ये वीडियो नकली है। वीडियो को बहुत अच्छे से एडिट किया गया है ,लेकिन उसकी लिप्सिंग गलत है और इस वीडियो को ध्यान से देखने पर साफ लग रहा है कि ये फेक वीडियो है।