Sunday, September 15, 2024

क्षेत्रवासियों की ओर से नवीन गोयल का बड़ा माला से व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत

 

सेवा के काम में अभी तक कभी किसी को निराश नहीं होने दिया है, नवीन गोयल 

भविष्य में कभी सेवा में कमी आने दूंगा

गुडग़ांव, विधानसभा से चुनाव की तैयारी कर रहे नवीन गोयल ने जैकबपुरा स्थित श्रीदुर्गा रामलीला मैदान में रामलीला के मंच से भगवान श्रीराम को नमन करते हुए देवतुल्य जनता से आशीर्वाद मांगा। मंचासीन क्षेत्र के मौजिज लोगों ने उन्हें आश्वस्त किया कि भगवान राम के इस मंच पर जो भी सच्चे दिल से सेवा की भावना लेकर आया है, उसे सफलता जरूर मिली है।

क्षेत्रवासियों की ओर से नवीन गोयल का बड़ा माला से व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस जनसंवाद कार्यक्रम में जैकबपुरा, सदर बाजार, रोशनपुरा, सुभाष नगर व आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की। लोगों द्वारा दिए गए स्नेह, सम्मान व आशीर्वाद से गदगद नवीन गोयल ने कहा कि मां शीतला के आशीर्वाद से ना कभी पहले जनसेवा में कमी आने दी और ना ही भविष्य में कभी सेवा में कमी आने दूंगा। राजनीति में कदम रखते ही दिल में सिर्फ और सिर्फ सेवा भावना ही थी, जो कि हमेशा रहेगी।

राजनीति में कदम रखते ही दिल में सिर्फ और सिर्फ सेवा भावना ही थी, जो कि हमेशा रहेगी।

उन्होंने कहा कि सेवा के काम में अभी तक कभी किसी को निराश नहीं होने दिया है। अनजाने में अगर कभी कोई गलती हुई हो तो वे उसके लिए भी क्षमा प्रार्थी हैं। उन्होंने लोगों से जयश्रीराम के नारे लगवाते हुए कहा कि यह देवतुल्य जनता और जनता का आशीर्वाद ही मेरी ताकत है। जनता की सलाह पर व जनता के सहयोग से उन्होंने राजनीति में कदम बढ़ाया है। नवीन गोयल ने कहा कि जिस नि:स्वार्थ भाव से 5 साल गुरुग्राम की सेवा की है, आगे भी करता रहूंगा। अपने पूर्वजों से सेवा की भावना उन्हें सौगात में मिली है। उन्होंने गुरुग्राम में हर मूलभूत सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हर तरह से मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर मिलना गुरुग्राम का हक है।

सरकार व जनता के बीच कड़ी बनकर काम किया है

गुरुग्राम के लिए भविष्य की योजनाओं को गिनवाते हुए नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम में जाम से मुक्ति के लिए पुराना रेलवे रोड पर ऐलिवेटेड फ्लाईओवर, अधूरे पड़े धनवापुर अंडरपास को चालू करवाना, पुराने गुरुग्राम में मेट्रो के काम में तेजी लाना, शिक्षा, चिकित्सा, खेल, पर्यटन, पर्यावरण, महिला सुरक्षा, शीतला माता मंदिर का निर्माण तेजी से कराना समेत अनेक प्रोजेक्ट पर प्राथमिकता से काम करना है।

गुरुग्राम से जैसलमेर तक ट्रेनों का संचालन कराने में रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डी.पी. गोयल के साथ मिलकर सफलता हासिल की।

नवीन गोयल ने कहा कि उन्होंने सरकार व जनता के बीच कड़ी बनकर काम किया है। इससे क्षेत्र में कई काम सिरे भी चढ़े हैं। इसमें भगवान वाल्मीकि चौपाल का जीर्णोद्धार, खाटू श्याम जी के लिए रोडवेज बस, उत्तराखंड के लिए रोडवेज बस, राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रथम शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले की प्रतिमा, गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक, गुरुग्राम से गुजरात के भुज तक, गुरुग्राम से सिरसा तक, गुरुग्राम से जैसलमेर तक ट्रेनों का संचालन कराने में रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डी.पी. गोयल के साथ मिलकर सफलता हासिल की।

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights