दिल्ली,5 नवंबर 2023: सोशल मीडिया पर खालिस्तानी आतंकी पन्नू का एक वीडियो शेयर हुआ है जिसमे उन्होंने ने कहा है कि हम सिख लोगों से 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से ट्रैवल ना करने के लिए कह रहे हैं, यह एक वैश्विक नाकाबंदी होगी | उन्होंने कहा है कि 19 नवंबर को एयर इंडिया से ट्रैवल न करें , नहीं तो आपकी जान खतरे में पड़ जाएगी | इसी दिन क्रिकेट विश्व कप का फाइनल भी अहमदाबाद में खेला जायेगा।
अमेरिका स्थित प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस संगठन के प्रमुख पन्नू ने 10 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से सीखने की धमकी दी थी, जिससे भारत में भी इसी तरह की प्रतिक्रिया ना हो | पन्नू ने पिछले वीडियो में कहा था कि पंजाब से फिलिस्तीन तक अवैध कब्जे वाले लोग इसकी कड़ी प्रतिक्रिया देंगे , जिससे और हिंसा पैदा होगी | खालिस्तानी आतंकी ने कहा था कि हमारा संगठन एसएफजे ‘बेलट और वोट’ में विश्वास रखता है और उन्होंने ये दावा भी किया कि “पंजाब की मुक्ति निश्चित है.” कैमरे की तरफ इशारा करते हुए पन्नू वीडियो में कहते है, “इंडिया, चॉइस इज यॉर्स. बेलट ऑर बुलेट”.