गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में हीरो हौंडा चौक के पास बने शराब के ठेके से महिलाओ ने परेशान होकर दूसरे दिन भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमे कल न्यू इंडिया न्यूज़ नेटवर्क की टीम ने जब खबर बनाई तो प्रशासन देर रात तक वहाँ पहरा देता हुआ नजर आया। साथ ही SHO ने कल खुद आकर वहां के लोगो से बातचीत की और कुछ पुलिस कर्मियों को वहां महिलाओ की सुरक्षा के लिए तैनात किया। तो वही आज ठेका बंद होने के बाद भी खिड़की के जरिए शराब बेचीं जा रही थी। जब हमारे संवादाता ने उनसे सवाल पूछे तो उन्होंने खिड़की बंद कर दी।
हाईवे पर बने शराब के ठेके से महिलाए हो रही है परेशान
हाईवे पर बने इस शराब के ठेके के कारण आसपास के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसमे महिलाओ का कहना है की इस शराब के ठेके के कारन स्कूल जाते बच्चो पर बुरा प्रभाव पड़ता है साथ ही घर की महिलाओ को घर से निकलने में डर लगता है। शराब के ठेके के सामने ही बस स्टैंड है जहाँ पर स्कूल की बसे, हरियाणा रोडवे की बसे रूकती है। बस से उतरने वाली सभी सवारी को समस्या आती है खास कर महिला और बच्चो को दिक्कते होती है। मीडिया से बातचीत में महिलाओ ने ये भी बताया की पुरुष अक्सर शराब के नशे में धुत इधर उधर घूमते रहते है घर की बहन बेटियों पर बुरी नजर भी डालते है। रात्रि के समय शराब के ठेके के बाहर मैं हाईवे पर लोग खुले आम शराब पीते है साथ ही लड़कियों का डांस भी कराया जाता है। इसकी शिकायत जब लोगो ने प्रशासन और अधिकारियो को दी तो किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया। लोगो का कहना है की ठेके का केवल लाइसेंस लेकर अहाता अवैध तरीके से चलाया जा रहा है और अब बार बनाने की भी कोशिश की जा रही है।
ठेके का मालिक देता है धमकियाँ
तो वही ठेके के मालिक की तरफ से लगातार को धमकिया भी दी जाती है। बताया जा रहा है की ठेके के कारण कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी है, और लोग शराब पीकर रोड पर गिरे हुए दिखाई देते है। शराब के ठेके को लेकर महिलाओ ने आज विरोध जताते हुए सरकार को चुनौती दी है की अगर ये ठेका बंद नहीं हुआ तो हम एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। कुछ महिलाओ ने तो कहाँ की इस शराब के ठेके की कारण कई घर उजड़ चुके है। हमे चाहे कुछ भी करना पड़े लेकिन हम ये ठेका बंद करवा कर ही रहेंगे।