- पंचायत मंत्री ने गांव गुगाना में जनसभा को किया संबोधित, देवेंद्र सिंह बबली ने ग्राम पंचायतों से अपनी इनकम बढ़ाने का किया आह्वान
गुरुग्राम
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक गांव को शहरों की तर्ज पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री श्री मनोहर के नेतृत्व में पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर एक गांव में पार्क, व्यायामशाला, ई लाइब्रेरी, आउटडोर जिम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक गांव का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. पंचायत मंत्री रविवार की शाम फर्रुखनगर खंड के गांव गुगाना में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
जनसभा में फर्रुखनगर ब्लॉक के विभिन्न गांवों से आए सरपंचों, ब्लॉक समिति के सदस्यों व जिला पार्षदों को संबोधित करते हुए पंचायत मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आज प्रदेश के सभी जिलों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ यह सुनिश्चित कर रही है कि गांव के विकास के लिए जो पैसा सरकार द्वारा भेजा जा रहा है वह पूरा का पूरा गांव के विकास पर खर्च हो. उन्होंने कहा कि बतौर सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य व जिला परिषद के सदस्य होने के नाते आप सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि सरकार का जो पैसा विकास कार्यों के लिए भेजा जा रहा है वह पूरा का पूरा उसी काम में लिया जाए. उन्होंने कहा चुने हुए प्रतिनिधि एक निगरानी कमेटी बनाकर इस पूरी प्रक्रिया पर अपनी नजर रखें. उन्होंने कहा ग्रामीणों क्षेत्रो में जो भी मूलभूत आवश्यकताएं हैं उनको तय समय में उपलब्ध कराने के विजन का साथ हरियाणा सरकार एक सेवा भाव के साथ आगे बढ़ रही है.
पंचायत मंत्री ने जनसभा में फर्रुखनगर गौशाला से आए पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने इस वर्ष के बजट में गौशालाओं को मिलने वाले फण्ड में अभूतपूर्व बढ़ोतरी करते हुए इसे 50 करोड़ से बढ़ाकर 450 करोड़ रुपये किया है. उन्होंने कहा कि यह पैसा गौशालाओं के विकास कार्यो पर खर्च किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गांवों का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं विकसित करने के लिए पीआरआई फण्ड के तहत सरकार ने पिछले वित्त वर्ष की आखरी तिमाही में 1100 करोड़ रुपये भेजे थे. इस वित्त वर्ष में ग्रामीण विकास के लिए करीब 4 हजार करोड़ से अधिक का फण्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायतों से अपनी इनकम बढ़ाने का आह्वान भी किया.
इस अवसर पर गुगाना की सरपंच सुधा कुमारी, पूर्व सरपंच राजपाल चौहान, अशोक चौहान, गजे सिंह कबलाना, जिला पार्षद यशपाल, ब्लॉक समिति सदस्य सीताराम शर्मा, पथरेड़ी के सरपंच अशोक, कारोला के सरपंच रोहतास, फरीदपुर के सरपंच नवल, मेहचाणा के सरपंच प्रदीप, खंडेवला के सरपंच कुलदीप, शेखपुरा माजरी की सरपंच बिल्लो रानी, पालड़ी के सरपंच सुखराम, अजीत सरपंच सहित आसपास के गांव से आए अन्य गणमान्य उपस्थित थे.