- नरहेड़ा गांव के खूनी जोहड़ ने ली एक ओर युवक की जान, दो व्यक्ति पहले भी गवा चुके है अपनी जान
पटौदी,15 मार्च
पटौदी थाना क्षेत्र के गांव नरहेड़ा में एक युवक की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई। इससे पहले भी दो व्यक्तियों की इस खूनी जोहड़ में डूबने से मौत हो चुकी है. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. युवक होली की शाम से ही लापता था. जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई हुई है. गुस्साए ग्रामीणों ने तहसीलदार रीटा ग्रोवर के आश्वासन के बाद ही शव को पुलिस को सौंपा. प्राप्त जानकारी के अनुसार होली की शाम को नरहेड़ा गांव का 35 वर्षीय युवक रुप गायब हो गया था. परिजनों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.लेकिन रुप का कोई सुराख हाथ नही लगा. मंगलवार को सुबह जोहड़ में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया. तब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ शव को जोहड़ से बाहर निकाला. लेकिन पुलिस को शव को हाथ नही लगाने दिया. ग्रामीणों का कहना था कि गंदे पानी का यह 50फूट गहरा जोहड़ है. इसमें दो व्यक्तिय व एक पशु भी डूबकर मर चुके है. इसलिए इस खूनी जोहड़ में हमेशा जान का खतरा बना रहता है. लेकिन बार बार मांग के बावजूद जोहड़ की चारदीवारी और गंदे पानी की निकासी नही की गई. जिसका नतीजा ये निकला की एक और युवक रुप अपनी जान से हाथ धो बैठा. पटौदी की तहसीलदार रीटा ग्रोवर ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया कि प्रशासन जोहड़ की चारदीवारी करवाकर पानी की निकासी की व्यवस्था करेगा. इसके बाद ही ग्रामीणों ने शव को पुलिस को उठाने दिया.