गाजियाबाद के युवक अजहरुद्दीन ने बनाई एक ऐसी कार जो बिना बिजली, पेट्रोल, डीजल, बैटरी और गैस के बिना चलती है यह अजूबा बनाकर अजहरुद्दीन ने कमाल कर दिया है। दरअसल, अजहरुद्दीन पहले भी कई आविष्कार कर चुके हैं 2006 में हाई स्कूल पास करने के बाद सबसे पहले उन्होंने दुनिया का सबसे सस्ता हेलीकॉप्टर बनाकर तैयार किया था।
दुनिया में अपनी तरह का पहला आविष्कार
मोदीनगर के रहने वाले अजहरुद्दीन पिछले काफी वर्षों से अलग-अलग अविष्कार करते आ रहे हैं। उनकी बनाई गाड़ियां इतनी मजबूत और टिकाऊ होती है कि एमसीडी में पिछली बार उन्होंने उनके द्वारा बनाई गई एक गाड़ी आज भी एमसीडी की शोभा बढ़ा रही है। और प्रत्येक माह दस हजार रुपए ईंधन की भी बचत कर रही है। इसी के साथ अब अजहरुद्दीन ने एक ऐसी गाड़ी का निर्माण किया है जो बिना पेट्रोल, डीजल, बैटरी और गैस के चलती है। दरअसल, यह गाड़ी सोलर पैनल से चलती है और इसे 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलाया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि इस गाड़ी में 12 लोग बैठ सकते हैं। यह गाड़ी किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं करती है। इस गाड़ी को बनाने में अजहरुद्दीन को पूरे 5 महीने का वक्त लगा है। जबकि इसे बनाने में चार लाख रुपए भी खर्च हुए हैं। अजहरुद्दीन का कहना है कि यह गाड़ी किसान और लघु उद्योगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।