- बादशाहपुर, 2 अगस्त : मंगलवार देर रात को बादशाहपुर एरिया हिंसा की चिंगारियों से सुलग उठा। बादशाहपुर में अलग-अलग छह स्थानों पर आग लग गई। इस बार शरारती तत्वों ने कबाड़ गोदाम, टायर पेंचर रिपेयरिंग की दुकानों को निशाना बनाया। सूचना मिलते ही अलग-अलग स्थानों पर दमकल की छह गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने आग पर काबू पा लिया। जिन स्थानों पर कबाड़ गोदाम और पेंचर की दुकानों में आग लगाई गई वहां कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली कि यह आग स्वत: लगी हो अथवा बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी हो। ऐसे में माना जा रहा है कि शहर की शांति भंग करने का प्रयास कर रहे उपद्रवियों ने यह आग लगाई है।
- दरअसल, रात करीब साढ़े आठ बजे दमकल विभाग को सूचना मिली थी कि बादशाहपुर के सेक्टर-70ए में कबाड़ गोदाम में आग लग गई है। इस पर वाटिका चौक पर मौजूद दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजते हुए दूसरी गाड़ी सेक्टर-29 से मौके पर भेज दी गई। अभी दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया ही था कि लगातार एक के बाद एक पांच अन्य लोकेशन पर आग लगने की जानकारी विभाग को मिली जिसके बाद अलग-अलग केंद्रों से दमकल की गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
- उधर, देर शाम को ही पटौदी चौक पर तोडफ़ोड़ किए जाने के बाद बजघेड़ा चौक, न्यू पालम विहार एरिया में भी कुछ दुकानों और गाडय़िों को उपद्रवियों ने निशाना बनाया। इन सभी घटनाओं में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है। इन घटनाओं के बाद जिले में पुलिस ने सख्ती कर दी जिसके बाद से पूरे जिले में शांति का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर शहर में फ्लैग मार्च निकाला है।