- गुरुग्राम,2 अगस्त : मेवात में ब्रज मंडल यात्रा से लौट रहे बजरंग दल पर हमला होने से कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे जिसमें बादशाहपुर बजरंग दल प्रखंड संयोजक प्रदीप शर्मा भी शामिल थे जिनको उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दाखिल कराया था । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को देर रात उपचार के समय दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ही प्रदीप शर्मा की मौत हो गई। प्रदीप मूल रूप से बागपत जिला के पांची गांव के रहने वाले है और काफी दिनों से बादशाहपुर के पास वाटिका कुंज कॉलोनी में रह रहे थे। लेकिन फ़िलहाल सूत्रों के मुताबिक प्रदीप की बादशाहपुर की बजाय बागपत के पांची गांव में ही ले जाकर दाह संस्कार करने की तैयारी है।
- इसके अलावा सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि मेवात में हमले के दौरान कुछ बजरंग दल के एवं उनके साथ गए समर्थक गायब है जिनको खोजा जा रहा है लेकिन अभी तक लोगों का सुराग नहीं मिल पाया है, पूरी घटना के मामले में हरियाणा सरकार संज्ञान ले चुकी है और उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर स्पष्ट कर चुके हैं किसी भी सूरत में उपद्रवियों को नहीं बख्शा जाएगा । मेवात में पिछले 3 दिनों में करोड़ों, अरबों रुपए का नुकसान हो चुका है, वही मेवात पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और कर्फ्यू लगाने के साथ साथ धारा 144 भी लागू है।
- मानेसर में भी महापंचायत का आयोजन कर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है, बुधवार को भीषम मंदिर मानेसर में महापंचायत का आयोजन किया गया है जिसमें हिंदुओं पर किए गए हमले को लेकर कड़ी निंदा की जाएगी और जो हिंदू समाज के कार्यकर्ता लोग गायब हैं उन पर भी विचार विमर्श होगा।
- जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव लगातार गुरुग्राम, मेवात जिला वासियों से शांति की अपील कर रहे हैं और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ स्वयं सड़कों पर है। वही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है तथा बुधवार के दिन भी मानेसर, मेवात ,पलवल ,फरीदाबाद के अलावा कई कस्बों में इंटरनेट सेवाएं बंद की हुई है ।