गुरुग्राम। मेवात में बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है जिसके चलते कोई भी व्यक्ति बगैर इजाजत के सड़क पर नहीं आ पाएगा वहीं दूसरी ओर करीब 12:00 बजे देर रात गुरुग्राम के सेक्टर 56 में मस्जिद में अचानक आग लग गई जिसको देख मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों में भगदड़ मच गई और दर्शकों के अनुसार आग के बीच गोलीबारी हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
गुरुग्राम पुलिस ने सख्ती बरतते हुए मस्जिद के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और दर्शकों को देर रात खदेड़ दिया गया सूत्रों की माने अभी भी गुरुग्राम के सेक्टर 56 में तनाव बताया जा रहा है वही चप्पे-चप्पे पर हरियाणा पुलिस के जवान सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है।
हरियाणा पुलिस के दो उच्च अधिकारी लगातार मेवात गुरुग्राम के अलावा पूरे हरियाणा प्रदेश पर नजर बनाए हुए हैं सीआईडी प्रमुख आलोक मित्तल उनके साथ हरियाणा के डीजीपी देर रात तक मेवात में रहे और प्रातः सुबह मेवात के लिए गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस रवाना हो गए वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पल-पल की जानकारी ली जा रही है और पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है सूत्र यह भी बता रहे हैं की सेना को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है।
सोमवार रात्रि से ही मेवात के सभी बाजार बंद ग्रामीणों में दूध सप्लाई कस्बों में समस्या बरकरार
जैसे ही मेवात में तनाव बना पथराव हुआ गोलीबारी हुई पुलिस के जवान घायल हुए पुलिस के अधिकारियों को काफी चोटें आई पूरी घटना को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से सख्त निर्देश दिए गए कि दंगाइयों से सख्ती से निपटा जाए और देर रात जो नलड शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता फंसे हुए थे उनको करीब 12:00 बजे वहां से निकाला गया और भारी पुलिस बल के साथ उन्हें उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया गया मंगलवार को मेवात के आसपास की सभी मार्केट बाजार बंद रखे गए जिसके चलते कस्बों में रहने वाले लोगों को कुछ परेशानियां जरूर आई लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं हुई समय पर दूध मिला सब्जी मिली और ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है कर्फ्यू लगाया गया है कर्फ्यू में समाचार लिखे जाने तक कोई ढील नहीं दी गई है
सीआईडी प्रमुख आलोक मित्तल की ओर से भी अपील की गई है कि शांति बनाए रखें और पुलिस के जवानों को भी शांति बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है और स्वयं सीआईडी प्रमुख आलोक मित्तल और हरियाणा पुलिस के डीजीपी मेवात में डेरा जमाए हुए हैं स्वयं नजर बनाए हुए हैं वही गुरु ग्राम के उपाय निशांत कुमार यादव भी देर रात तक अतिरिक्त उपायुक्त के साथ सोहना कस्बे में रुके रहे और शांति की अपील करते रहे।