गुरुग्राम खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में खेड़कीदौला टोल के नजदीक अहीर रेजिमेंट के लिए धरने पर बैठने वाले मोनू यादव पर गुरुवार सुबह एक रेंज रोवर गाड़ी में आए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिग में मोनू को दो गोलियां लगी।
गोलियां लगने के बाद घायल मोनू को उसके दोस्त राज यादव व उसके भाई ने आर्वी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका ऑपरेशन कर गोलियां निकाल दी गई हैं, लेकिन अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं खेड़की दौला थाना पुलिस ने खेड़की गांव के ही नवीन समेत अन्य आरोपियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर धरना पिछले कई महीने से चल रहा है। इस धरना स्थल पर खेड़कीदौला निवासी मोनू बैठते थे। रेजिमेंट की मांग को लेकर एक बैठक में मोनू खेड़की मध्यप्रदेश गया था। जब गुरुवार सुबह वह फार्म हाऊस पर अपनी स्कोर्पियो से आया तो रेंज रोवर में आए बदमाश उसके पीछे लगे हुए थे। इसके बाद फार्म हाऊस पर पहुंचते ही मोनू पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में मोनू को दो गोलियां लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गया। गोली लगने के बाद भी मोनू ने अपने भाई को कॉल कर गोली लगने की सूचना दी। इस फायरिंग के दौरान मोनू का दोस्त राज यादव भी स्कोर्पियो में उसके साथ था। लेकिन बदमाशों ने राज यादव को पिस्टल की नोंक पर लेकर उसे भी जान से मारने की धमकी। जिससे वह अपना बचाव कर गया। राज यादव ने बताया कि उसने पुलिस के पास फोन मिलाने का प्रयास किया तो उसे गोली मारने की धमकी दी। तीन बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। इसके बाद मोनू के छोटे भाई की फॉर्च्यूनर गाड़ी में डालकर उसे अस्पताल पहुंचाया।