सोनीपत, 19 मार्च
शहर के हेमनगर स्थित गुरुद्वारा हेमनगर साहिब से 118 श्रद्धालुओं का जत्था 21 मार्च को पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए होगा रवाना. इस संबंध में जानकारी देते हुए रमेश अरोड़ा ने बताया कि गुरुद्वारा करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) में मत्था टेकने को लेकर श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं. जत्थे के साथ प्रबंधक के तौर पर जाने वाले रमेश अरोड़ा ने बताया कि गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन का अंतिम समय गुरुद्वारा करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) में ही व्यतीत किया.
उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा हेम नगर से 118 श्रृद्धालुओं का जत्था 21 मार्च को रवाना होगा और 22 मार्च को अमृतसर से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) जाएगा. 23 मार्च को जत्था अमृतसर लौटेगा और यहां स्थित गुरुद्वारों में मत्था टेकने के बाद 24 मार्च को सोनीपत वापस आएगा.