- गुरुग्राम के एडीसी हितेश कुमार मीणा ने दी जानकारी
- गुरूग्राम, 24 जुलाई : एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा है कि हरियाणा सरकार द्वारा गुरूग्राम जिला मे विमुक्त एवं घुमंतु जातियों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए 1 अगस्त से 19 सितंबर तक खंडवार विशेष कैंप आयेाजित किए जाएंगे। इन कैंप में विमुक्त एवं घुमंतु जातियों से संबंध रखने वाले व्यक्तियों के परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड व राशन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बनवाने की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने यह जानकारी सोमवार को विकास सदन स्थित अपने कार्यालय में विमुक्त एवं घुमंतु जाति वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान दी।
- एडीसी ने बताया कि गुरूग्राम जिले का पहला कैंप एक व दो अगस्त को विकास सदन स्थित अंत्योदय भवन में आयेाजित होगा। वहीं, दूसरा कैंप सेक्टर-62 स्थित बंजारा मार्केट में 9 व 10 अगस्त को, तीसरा कैंप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कादीपुर में 16 व 17 अगस्त को, चौथा कैंप बीडीपीओ ऑफिस सोहना में 23 व 24 अगस्त को, पांचवा कैंप बीडीपीओ ऑफिस पटौदी में चार व पांच सितंबर को, छठा कैंप बीडीपीओ ऑफिस फरूखनगर में 11 व 12 सिंतबर को तथा 7वां कैंप तहसील कार्यालय मानेसर में 18 व 19 सितंबर को आयोजित होगा।
- उन्होंने बताया कि यह सभी कैंप निर्धारित तिथियों के दौरान प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगे। इन कैंप के पहले दिन केवल विमुक्त एवं घुमंतु जातियों को लाभ दिया जाएगा। वहीं, दूसरे दिन विमुक्त एवं घुमंतु जातियों के साथ-साथ सभी वर्ग इनका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने विमुक्त एवं घुमंतु जातियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। इन कैंप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज बनवाकर योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है। बैठक में विमुक्त एवं घुमंतु जाति कल्याण बोर्ड के सलाहकार दल सिंह मल्ला भी उपस्थित रहे।