
अब बिहार की धरती भी गूं जेगी गौ रक्षकों के हुंकार से क्योंकि अब आने वाले चुनाव में बिहार के सीटों पर गौ रक्षकों का आना भी तय
बिहार के कुल 243 सीटों पर गौ रक्षकों को उतारेंगे
बिहार 15 सितम्बर,
अब बिहार की धरती भी गूं जेगी गौ रक्षकों के हुंकार से क्योंकि अब आने वाले चुनाव में बिहार के सीटों पर गौ रक्षकों का आना भी तय माना जा रहा है बिहार विधान सभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है। लेकिन ऐसे में अब जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एक ऐसा ऐलान कर दिया बिहार में की सियासत गरमा गई है एक तरफ जहां सारी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रहीं है,,,,,वही अब शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने ऐलान कर दिया की बिहार के कुल 243 सीटों पर गौ रक्षकों को उतारेंगे अब देखिये एक बात तो तय है की बिहार की राजनीति में इस बार बड़ा उलट फेर होने वाला है बिहार में बीजेपी का डंका बजना इस बार आसान नहीं हैं,,,,क्योंकि राजनीतिक अखाड़े में इस बार सनातनी बाबा जी भी कूद पड़े हैं,,,,,
समाज को राह पर लाने के लिए और गौ की रक्षा के लिए जरूरी
दरअलस जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने ऐलान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की सभी 243 सीटों पर गौ भक्त निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे।अब कयास लगाए जा रहें है,,,, इस दौरान शंकराचर्या ने कहा की अब वक्त आ गया है की इस समाज को राह पर लाने के लिए और गौ की रक्षा के लिए जरूरी है की अब गौ रक्षक भी अपनी ताकत दिखाएं राजनीति में,,, इस दौरान शंकराचार्य महाराज ने गौ मतदाता संकल्प यात्रा निकालकर इस अभियान की औपचारिक शुरुआत की।
गौ रक्षकों जो निर्दलीय आने का दावा कर रहें है
अब देखिये बीजेपी का वोट कटने वाला है,,,बिहार की प्रमुख पार्टियां जो इस वक्त बिहार में मैदान में है जैसे जनसुराज , आरजेडी , जेडीयू , ये सभी पार्टियां एक दूसरे की दुश्मन बानी हुई है सब एक दूसरे का वोट काटने में लगी हैं लेकिन सवाल और बवाल ये है की एक ऐसी सत्ता आ रही है जो बिना कुर्सी के राज करना चाहती है बिहार में और सबका वोट काटने को तैयार है वो हैं गौ रक्षकों जो निर्दलीय आने का दावा कर रहें है अब क्या होगा बिहार में आपको क्या लगता है कमेंट्स करके बताइये