- बारिश सीजन से पहले सभी नालों की होगी सफाई:भवानी
हरियाणा,भिवानी (ब्यूरो): सोमवार को नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने पार्षदों को साथ लेकर शहर के नालों की हो रही सफाई का निरीक्षण किया। चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने कहा कि हर हाल में बारिश के सीजन शुरू होने से पहले शहर के प्रत्येक नाले की सफाई होनी चाहिए। ताकि बारिश के दिनों में शहर में पानी जमा न हो। जिसके लिए नप के कर्मचारियों की 10- 10 कर्मचारियों की दो टीमों को लगाया गया है। दूसरी तरफ नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने दुकानदारों को नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।