1 घंटे बाद बच्चों को पेट में दर्द और उल्टियों की शिकायत
गाजियाबाद, कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्थित प्रेम नगर इलाके के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को जब मिड डे मील का दूध पीने को दिया गया उसके पीने के लगभग 1 घंटे बाद बच्चों को पेट में दर्द और उल्टियों की शिकायत होने लगी, एक के बाद एक बच्चा बीमार होने लगा तो बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां उनका उपचार चल रहा है।
गाजियाबाद के लोनी इलाके में उसे वक्त हड़का मच गया जिस वक्त गाजियाबाद के लोनी के प्रेम नगर इलाके में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के पेट में दर्द और उल्टियां शुरू हो गई। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि उन्होंने जैसे ही स्कूल में मिड डे मील का दूध पिया था उसके लगभग एक घंटे बाद उनके पेट में दर्द और उल्टी आनी शुरू हो गई।
बच्चों के बिमार होने से स्कूल में कोहराम मच गया , किसी ने बच्चों के बीमार होने की सूचना पुलिस और प्रशासन को दे दी, जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेज कर एंबुलेंस के जरिए सभी बीमार बच्चों को लोनी के सी एच सी अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का उपचार चल रहा है ।अस्पताल में 25 बच्चों को भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल की लापरवाही से ऐसा हो रहा है मिड डे मील के कारण बच्चे बीमार हो जाते हैं।
बिमार छात्र की माँ
मिड डे मील खाना बनाने वाली महिला का कहना है कि वह हमेशा ठीक-ठाक खाना बनाती हैं ,लेकिन कुछ लोग उनके पीछे बदनाम करने के लिए पड़ गए हैं। स्कुल मे बच्चों का खाना बनाने वालीं महिला का कहना है कि लगातार उनके खिलाफ साजिश से रची जा रही है।
खाना बनाने वालीं महिला
बच्चों के बीमार होने की सूचना पर एसडीएम अरुण दीक्षित भी मौके पर पहुंच गए हैं। एसडीएम ने मौके पर फूड विभाग की टीम को बुलाकर दूध के सैंपल निरीक्षण के लिए भिजवाए हैं। दूध की जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद इस मामले में आगे की कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।