- कृषि मंत्री ने सिवानी के श्रीमती अंचीदेवी अस्पताल में गुरुग्राम मेदांता से टीबी जांच के लिए विशेष वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना
- सरकार आमजन के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर :कृषि मंत्री जेपी दलाल
हरियाणा,सिवानी मंडी/बहल: प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जिला को टीबी मुक्त बनाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व मेदांता गुरुग्राम की टीम जिले के प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी। जांच में टीबी के संभावित लक्षण पाए जाने पर मरीज का फ्री उपचार किया जाएगा।
कृषि मंत्री जेपी दलाल सोमवार को सिवानी के श्रीमती अंचीदेवी नागरिक अस्पताल में गुरुग्राम मेदांता टीबी जांच के लिए विशेष वाहन को झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संदेश दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से जिला में टीबी मरीजों की स्थिति व दिए जाने जा रहे उपचार आदि के बारे में सिविल सर्जन डॉ रघुवीर शांडिल्य से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने मेदांता से आए चिकित्सकों से भी जिले में चलाए जा रहे हैं पूरे अभियान के बारे में जानकारी ली। कृषि मंत्री ने गुरुग्राम के मेदांता से आए विशेष वाहन का अवलोकन किया और चिकित्सा अधिकारियों से जांच आदि की जानकारी ली। इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य के प्रति भी पूरी तरह से गंभीर है, इसी के चलते सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत अंत्योदय परिवारों के चिरायु कार्ड बनाए जा रहे हैं चिरायु कार्ड से एक साल में पांच लाख तक का उपचार निशुल्क ले सकते हैं। इससे गरीब परिवारों को बहुत अधिक राहत मिली है जबकि बीमार होने की स्थिति में गरीब व्यक्ति के लिए लाखों रुपए का इलाज लेना असंभव था। इसी कारण से सरकार ने चिरायु योजना लागू की है जिससे अंत्योदय परिवारों के सदस्यों को 25 तरह के स्वास्थ्य टेस्ट फ्री किए जा रहे हैं।उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर ढंग से मुहैया करवाने के साथ-साथ लोगों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं के बारे में भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि गांव में चिकित्सा कैंपों का आयोजन किया जाए ताकि ग्रामीणों का अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सके और सही समय पर अपना उपचार ले सके ।
कृषि मंत्री ने गरीब और किसान हित में सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी और आमजन से अनुरोध किया कि वे इन योजनाओं का फायदा उठाकर अपने जीवन को खुशहाल करें। सिविल सर्जन डॉ रघुवीर सिंह शांडिल्य ,गुरुग्राम के मेंदांता से आई डॉ बोरनाली दत्ता, डॉ अमित वशिष्ट तथा डॉ हरेंद्र सिंह पान्नू ने कृषि मंत्री का स्वागत किया और विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।स्वर्गीय सेठ मेघराज जिंदल के सुपौत्र जितेंद्र जिंदल व वरिष्ठï चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेन्द्र सिंह ने कृषि मंत्री श्री दलाल व अन्य अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान एसडीएम सुरेश दलाल,सोमबीर पंघाल , सभीआशा वर्कर, पूर्व चेयरमैन अनिल झाझडिय़ा, पंचायत समिति के चेयरमैन उग्रसेन,भागीरथ जांगड़ा,रमेश पोपली, मास्टर बलदेव, संदीप गढ़वा, नवीन सूरतपुरिया, सुनील थेपड़,अमित लोहिया, राजेश केडिया, रोहतास श्योराण, चेयरमैन विजय फोगाट,बजंग सेठ,बजरंग बाना के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी ,हॉस्पिटलस्टाफ तथा गांव के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।