गुरुग्राम, 5 अप्रैल |
बीते दिनों कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुुताबिक एक्टिव केस जहां, बढ़कर 439 हो गए हैं वहीं संक्रमण दर पूर्व में शून्य से बढ़कर 2 फीसदी के करीब पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो हाल के दिनों में बाजार व सार्वजनिक स्थलों पर उमड़ी भीड़ से संक्रमण दर में तेजी से इजाफा हुआ है. विशेषज्ञों का कहना है इन्फ्लुएंजा के भी मामले सामने आने के बाद एक बार फिर से शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ती देखी जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. विरेंद्र यादव ने शहर के लोगों को विशेष एहतियात बरतने के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है. उन्होंने यह भी कहा अगर जरूरी तभी घर से बाहर निकले. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मास्क लगाकर घर से बाहर जाए.