गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश में अनाधिकृत कालोनियों अवैध निर्माण के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान आज भी जारी रहा। प्रवर्तन जोन दो मुरादनगर क्षेत्र के ग्राम मोरटा में खसरा संख्या 708 पर वरुण त्यागी और बसंतपुर सैंथली के खसरा संख्या 429, 430 पर आनंद त्यागी, नीरज त्यागी, अंकित त्यागी और ग्राम बसंतपुर सैथली के खसरा संख्या 22 और 23 पर बनाई जा रही वृंदावन धाम कॉलोनी सहित तीन अवैध कॉलोनी के कुल 40 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किये जा रहे अवैध निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया गया। प्रभारी गुंजा सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में तीनों कॉलोनी में कॉलोनाइजर द्वारा बनाए गए साइड ऑफिस सड़क बाउंड्री वॉल आदि को ध्वस्त किया गया। इस दौरान निर्माणकर्ताओं ने विरोध किया लेकिन पुलिस वह प्राधिकरण के पुलिस बल सचल दस्ते की कार्यवाही के आगे उनकी एक न चली इस दौरान प्रभारी गुंजा सिंह ने लोगों से बिना मानचित्र स्वीकृति के कॉलोनाइजरों द्वारा बनाई जा रही अवैध कॉलोनी में भूखंड फ्लैट ना खरीदने की अपील की है। साथ ही कहा कि भवन भूखंड खरीदने समय कॉलोनी के बारे में जीडीए से जानकारी हासिल कर लें। इस मौके पर प्रभारी गुंजा सिंह के अलावा सहायक अभियंता अनिल कछाडे अवर अभियंता योगेंद्र कुमार वर्मा सुनील कुमार महेंद्र कुमार व प्रवर्तन जोन का समस्त स्टाफ प्राधिकरण पुलिस मौजूद रहा।