उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के केस्वार थाना क्षेत्र के समोदिया गांव में गुरुवार की शाम को टीवी पर सीरियल देख रही पत्नी ने पति के कहने पर आवाज़ कम नहीं की तो उसे गोली मार दी।
मामले में महिला के बेटे की तरफ से दी गई तहरीर पर थाना स्वार में धारा 307 के तहत आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि थाना स्वार में समोदिया गांव पड़ता है. यहां श्यामलाल का परिवार रहता है. गुरुवार की शाम को उसकी पत्नी कुसुम रानी घर में अकेली थी. वह टीवी पर सीरियल देख रही थी. पति ने टीवी की आवाज़ कम करने को कहा. कुसुम रानी ने आवाज़ कम नहीं की. इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर श्यामलाल ने लाइसेंसी बंदूक से कुसुम को गोली मार दी. गोली महिला के दाहिने हाथ में लगी है. वह खतरे से बाहर है। बाद में पुलिस ने श्यामलाल को बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया।