नीचे खेत में जा गिरी
सिरसा,14 मई। हरियाणा में सिरसा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 पर गांव डिंग मोड़ के पास एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय राज्य परिवहन की बस पलट गई ओर पलटते हुए नीचे खेत में जा गिरी। बस में सवार यात्रियों में से दर्जनभर यात्री घायल हो गए जिनमें दो युवतियों व एक वृद्धा की स्थिति गंभीर मानी जा रही है। सभी घायलोंं को एम्बुलेंस के सहारे सिरसा के जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। देखते ही देखते घटनास्थल पर जमघट लग गया।
पुलिस के अनुसार आज बाद दोपहर राज्य परिवहन गुरूग्राम डिपो की एक बस सिरसा से गुरूग्राम जा रही थी कि ंिडग मोड़ के पास आगे-आगे जा रहे ट्रेक्टर को ओवरटेक करते समय चालक बस से नियंत्रण खो बैठा जिससे यकायक बस पलट गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया। राहगिरो ने तुंरत यात्रियों को बस से निकालते हुए 112 पर कॉल कर पुलिस व एम्ुबलेंस को को सूचित किया। पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची घायलों को तुंरत अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में कोमल (14) वर्ष निवासी डेरा सच्चा सौदा सिरसा,अनिता (35) टोहाना,नीलम (25) टोहाना,सुरजनाथ (70) सिरसा व महेंद्रपाल (61) सहित दर्जनभर लोग चाटिल हो गए। घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सक डा.पंकज ने बताया कि घायलोंं का उपचार किया जा रहा है सभी घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। दो युवतियों व एक महिला की हालात चिंताजनक है मगर बाकि सभी खतरे से बाहर है।
चश्मदीद मदन लाल ने बताया कि बस तेज रफ्तार थी। ट्रैक्टर अपनी साइड पर जा रहा था। तेज रफ्तार बस को चालक नियंत्रित नहीं कर पाया जिससे वह यकायक पलटते हुए खेत में जा गिरी। यात्रियों को तुंरत बससे निकलालकर संभालते हुए एम्बुलेंस के जरिये सिरसा नागरिक अस्पताल भिजवाया।
पुलिस के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें 112 के जरिये सूचना मिली वे तुंरत मौके पर पहुंचे ओर घायलों को संभालने के साथ-साथ क्षतिग्रस्त ट्रेक्टर को क्रेन से सड़क से हटाकर यातायात बहाल करवाया वहीं बस को