- बराड़ को पूछताछ के लिए दिल्ली मुख्यालय तलब किया
सिरसा: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) की एक टीम ने आज तड़के डबवाली में कांग्रेस नेता जग्गा बराड़ के आवास पर रेड की। सिरसा पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर एनआईए के डीएसपी एस.के त्यागी की अगुवाई में टीम जग्गा बराड़ के संगरिया रोड़ स्थित आवास पर प्रात: 6 बजे पहुंची। घर में प्रवेश करने के बाद मुख्य गेट बंद करने के साथ ही बराड़ के परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फ ोन स्विच ऑफ करवा दिए। निंरतर सात घंटो तक चली जांच में टीम ने घर में मिले दस्तावेजों के अलावा कोने-कोने को छाना मगर कोई आपत्तिजनक चीज उन्हें नहीं मिली। टीम जग्गा बराड़ का मोबाइल फन साथ ले गई। डी.एस.पी. एस.के.त्यागी ने जाते समय कांग्रेस नेता जग्गा बराड़ को 18 मई (वीरवार) को सुबह 10 बजे एन.आई.ए. के दिल्ली स्थित मुख्यालय में पूछताछ के लिए तलब करने का र्नोिटस थमाया.
दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में आतंकी गतिविधियों के लिए आपराधिक साजिश रचने के मामले में राष्टï्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) ने 26 अगस्त 2022 को दर्ज की थी। एफ.आई.आर के मुताबिक दिल्ली पुलिस के स्पैशल सैल को सूचना मिली थी कि चोटी के आठ गैंगस्टर चंडीगढ़ निवासी गौरव पटियाल, मोगा निवासी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा धुनिके, लुधियाना शहर निवासी गुरपिंद्र सिंह उर्फ बाबा डल्ला, एसएएस मोहाली निवासी भूपिंद्र सिंह उर्फ बुप्पी राणा, हरियाणा के गुरुग्राम निवासी कौशल उर्फग् नरेश, अमित डागर, दिल्ली के गांव बवाना निवासी नीरज सहरावत उर्फ नीरज बवाना, गांव ताजपुर निवासी सुनील मान उर्फ सुनील बलियान तथा अन्य दिल्ली तथा देश में अन्य जगहों पर आतंकवादी घटनाएं करवाना चाहते हैं। ये जेल में बैठे या बाहर से इंटरनेट मीडिया के जरिए गतिविधि कर रहे हैं। टारगेट कीलिंग फायर आम्र्स तथा एक्सपलोसिव के जरिए करवाने क ी साजिश है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल ने 8 अगस्त 2022 को एक मामला दर्ज किया था। इसके बाद मिले इनपुट के आधार पर गृह मंत्रालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए को जांच सौंपी थी। जिसके बाद 26 अगस्त 2022 को एनआईए ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इस सिलसिले मेंं एनआईए की एक टीम ने पिछले माह गांव चौटाला में भी कुख्यात छोटू भाट के घर भी दबिश दी थी। इसी मामले में छोटू भाट की गिरफ्तारी के बाद एन.आई.ए. ने भाट की प्रोपर्टी अटैच कर ली थी.
कांग्रेस नेता जग्गा सिंह बराड़ ने बताया कि आज तड़के भारी पुलिस बल उनके घर के आगे आकर खड़ा हो गया और दरवाजा खुलवाते हुए स्वयं को एन.आई.ए. का अफ सर बताते हुए कहा कि सर्च वारंट है, आपके घर की तालाशी लेनी है। इसके बाद मैंने उनको अनुमति दे दी। बराड़ ने आरोप लगाया कि यह मुझे बदनाम करने के लिए विरोधियों का रचा हुआ षडयंत्र है। चौटाला परिवार मेरा विरोधी है। पहले मेरे भाई की हत्या करवा दी, अब मेरे पीछे लगे हुए है। बराड़ ने बताया कि एन.आई.ए. ने मुझसे कुछ नहीं पूछा। मेरे घर कोई आपत्तिजनक जीच नहीं मिली। मेरा मोबाइल एनआईए के अधिकारी ले गए है। मुझे नोटिस देकर वीरवार को सुबह 10 बजे मुझे दिल्ली मुख्यालय पूछताछ के लिए बुलाया है.