डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न होम वोटिंग
गुरुग्राम जिले में आज पटौदी, सोहना, बादशाहपुर और गुड़गांव विधानसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग का दूसरा दिन था, जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। यह प्रक्रिया चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार की गई, जिसमें 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता शामिल थे, जो 27 सितंबर को अपने घर पर मतदान नहीं कर पाए थे।
शुक्रवार को पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 218, बादशाहपुर में 347, गुड़गांव में 256 और सोहना विधानसभा क्षेत्र में 271 मतदाताओं ने अपने घर पर वोट डाला। जिले में कुल 1173 मतदाताओं के फार्म 12डी जमा हुए थे, जिनमें से 27 सितंबर को 1092 मतदाताओं ने मतदान किया था। आज शेष बचे 81 मतदाताओं के घर जाकर निर्वाचन विभाग की टीमों ने होम वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की।
नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने जानकारी दी कि मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। मतदान दल में सुरक्षा कर्मियों के साथ वीडियोग्राफर, क्षेत्र के बीएलओ, सुपरवाइजर, सैक्टर ऑफिसर और माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल थे। मतदान की गोपनीयता को सुनिश्चित करने के लिए किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को वोटिंग क्षेत्र के करीब जाने की अनुमति नहीं दी गई। मतदान करने के बाद मतपत्र को सीलबंद पेटिका में डालने की जिम्मेदारी स्वयं मतदाता ने निभाई।
मतदान के बाद बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में उत्साह देखा गया। उन्होंने निर्वाचन आयोग का धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें घर पर मतदान का अवसर प्रदान किया। सेक्टर 27 में शतायु पार कर चुके डॉ. एच.एल. कोहली ने व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे अपने घर पर ही मतदान किया। उन्होंने कहा कि इस उम्र में पोलिंग बूथ पर जाना संभव नहीं था, और चुनाव आयोग की यह पहल अत्यंत सराहनीय है।
नगराधीश ने आगे बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए 30 सितंबर के बाद पोस्टल बैलेट पेपर की प्रक्रिया शुरू होगी, जिससे शेष मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिलेगा।