तोशाम, 22 अप्रैल।
शनिवार को परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय परशुराम चौक पर ब्राह्मण सभा चैरिटेबल ट्रस्ट तोशाम द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान बतौर अतिथि पहुंचे भाजपा व्यापारी कल्याण बोर्ड के जिला चेयरमैन रविंद्र बापोड़ा व एसआई सतपाल सिंह ने परशुराम चौक पर भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की. इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर ब्राह्मण सभा चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा आए हुए अतिथियों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. तत्पश्चात परशुराम चौक पर स्थित परशु की पूजा-अर्चना की गई.
इस मौके पर व्यापारी कल्याण बोर्ड के जिला चेयरमैन रविंद्र बापोड़ा ने कहा कि भगवान परशुराम किसी जाति विशेष के नहीं थे बल्कि वह एक महापुरुष हुए हैं. जैसा कि नाम से ही विदित होता है भगवान परशुराम तो स्वयं भगवान थे और भगवान कभी किसी जाति विशेष के नहीं होते वह सभी के समान रूप से पूजनीय एवं प्रेरणा स्रोत होते हैं. भगवान परशुराम ने हमेशा अन्याय के खिलाफ युद्ध लड़े थे. समस्त समाज के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेते हुए सभी वर्गों तथा सभी समाज को साथ लेकर भगवान परशुराम के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए और युवाओं को एक साथ मिलकर आज इस देश और प्रदेश को विकसित बनाते हुए दिशा बदलने का काम करना चाहिए. इस दौरान उपस्थित लोगों ने भगवान परशुराम चौक पर स्थित परशु की पूजा-अर्चना की. तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर अतिथियों को दुपट्टा ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर डॉ. कुलदीप भारद्वाज, पूर्व पंच डॉ. विष्णु दत्त शास्त्री, दीपचंद भारद्वाज, योगेश कौशिक, सुनील शर्मा, दिनेश शर्मा मीरान वाले, ब्रह्मदत्त शर्मा, डॉ. सुमित कौशिक, गौशाला प्रधान सतपाल दुहन, ईश्वर शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, भाजपा युवा नेता शुभम शर्मा, सुशील पहीवाल, डॉ. आकाश भारद्वाज, संजय अत्री, संदीप पंघाल, कपिल बापोड़ा, मास्टर भागीरथ शर्मा, हनुमान शर्मा रतेरा वाले, करण शर्मा, डॉ. नरेंद्र वर्मा, अश्वनी पाराशर, भागु पंघाल, पवन अत्री, संदीप शर्मा, हेल्थ कोच प्रदीप, मोनू छपार, श्रीकांत शास्त्री, विकास शास्त्री, बजरंग, मुकेश शर्मा उर्फ सेठी, दिनेश कौशिक, विनय कौशिक, हेमंत शर्मा, अजय खरकड़ी सोहान, अजय रतेरा आदि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.