गुरुग्राम: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आगामी 7 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय स्तर के ओबीसी सम्मेलन के लिए कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव ने मंगलवार को पटौदी विधानसभा क्षेत्र के कस्बा फरुखनगर मे वजीरपुर रोड पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर कैप्टन ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सम्मेलन में राहुल गाँधी मुख्य अतिथि होंगे और इसमें ओबीसी के हकों की बात रखी जाएगी। ओबीसी के हकों के लिए जातीय जनगणना जरूरी है, ओबीसी का अलग से मंत्रालय बनाया जाए जो ओबीसी के हितों के लिए कार्य करें, क्रीमीलेयर को हटाया जाए, बैकलॉग को भरा जाए इत्यादि मुद्दों को रखा जाएगा। इसके अलावा यादव ने आगामी 21 जून को उनके पुत्र के कुआं पूजन पर भी सभी को आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार से जनता का मन भर चुका है। यह सरकार हर मौके पर फेल साबित हुई है अब इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है जिसकी शुरुआत कर्नाटक प्रदेश से हो गई है और अब इसी वर्ष होने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाएगी। वहीं 2024 में केंद्र व हरियाणा प्रदेश में भी कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। सरकार बनने के बाद विकास का पहिया दोबारा से पटरी पर चलेगा। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा हर वर्ग भाजपा सरकार से तंग आ चुका है। बिजली पानी मंहगा हो गया है, पेट्रोल डीजल मंहगा हो गया है, युवाओं को नोकरी नही मिल रही है, किसानों की फसल को नही खरीदा जा रहा है, सरपंचों को डंडों से पीटा जा रहा है, महिला खिलाडी धरने पर बैठी हुई हैं, पुलवामा अटैक का भी सच सामने आ गया है। इस सरकार की पोल जनता के सामने खुल चुकी है।हिमाचल में कांग्रेस पार्टी जीती और अब कर्नाटक के चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ने बडी जीत दर्ज की है 1989 के बाद यह एतिहासिक जीत है। अब लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है। क्योंकि जहां-जहां मोदी जी जा रहे हैं वहां पर भाजपा को हार का सामना करना पड रहा है। अब आगे भी जिन राज्यों में चुनाव होगें वहां कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज करेगी।उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान ब्लाक प्रधान सुनील राव मोहम्मदपुर ने किया।
बादशाहपुर क्षेत्र से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड चुके विरेन्द्र यादव उर्फ बिल्लू राव ने कहा प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है, युवाओं की फौज तैयार हो रही है लेकिन सरकार नौकरी देकर खुश नहीं है, बुजुर्गों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है, लोगों के बीपीएल कार्ड काट दिए इतना करने से बात नहीं बनी तो अब 2000 का नोट भी बंद कर दिया। अगर दो हजार के नोट को बंद ही करना था तो इसे लाया ही क्यों गया था ? अगर दो हजार का नोट पहले से चलन में नहीं था तो इस पर भी जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को यह भी बताना चाहिए की दो हजार के नोट मार्केट से कैसे गायब हो गए। उन्होंने कहा वो पहले ही गलती कर चुके है, अब फिर से उन्होंने गलती कर दी है, बगैर समय दिए पहले नोटबंदी की गयी थी और अब दो हजार का नोट भी बंद कर दिया गया। नोटबंदी में सैकड़ों लोगों की जानें गई थी लोगों को लंबी लंबी कतार में लगना पड़ा था। इस मोके पर विरेन्द्र सिंह यादव, सुनील यादव, हुकम सिंह सैनी, बालकिशन यादव, पंकज डागर, हरि किशन यादव,जय भगवान सैनी, राज ठेकेदार,राज सिंह पूर्व प्रधान मुबारिकपुर, देवेंद्र, सतवीर सिंह, मनोज बंसल, पवन जैन,मनीराम सरपंच जमालपुर, कविराज धानावास,रविंदर राघव ब्लॉक समिति सदस्य, डॉ. परवीन यादव, पदमश्री एडवोकेट, बीरू यादव, रोहतास नंबरदार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।