गाजियाबाद, दीपावली से पहले 55 और सीएनजी बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल होने जा रही है गाजियाबाद स्थित रोडवेज रीजन को कुल 87 बसें मिलने जा रही है अभी तक कई सीएनजी बसें मिल चुकी है और 55 नई बसें मिलने जा रही हैं। नई सीएनजी बसों को रोडवेज के बेड़े में शामिल करने के पीछे दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की समस्या को कुछ काम करना बताया जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण की समस्या को दूर करने के लिए रोडवेज प्रशासन को चालू वित्तीय वर्ष में 100 सीएनजी चालित बसें देने का प्लान है। इनमें से 87 बसें पहले चरण में गाजियाबाद रीजन को मिलेगी, अभी कुछ बसें रोडवेज प्रशासन को मिल चुकी है। उम्मीद है कि दीपावली से पहले ही 55 और नई बसें गाजियाबाद रोडवेज रीजन को मिलने की संभावना है। इन नई बसों को लेकर रोडवेज प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है।