- इंदौर-भिवानी समर स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी सप्ताह में तीन दिन चलेगी।
भिवानी:आप सभी गणमान्य नागरिकों को सूचित किया जाता हैं कि रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 09325/09326 इंदौर-भिवानी-इंदौर वाया जयपुर एक्सप्रेस का संचालन 15 मई 2023 से सप्ताह में दो दिन के लिए शुरू किया था लेकिन अब यह गाड़ी सप्ताह में तीन दिन चलेगी।
पश्चिम रेलवे इंदौर-भिवानी-इंदौर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को अब सप्ताह में दो के बजाय तीन दिन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसकी सभी श्रेणियों में वेटिंग मिल रही है, जिससे इस ट्रेन को एक दिन और चलाने का निर्णय लिया गया है।रेलवे जनसंपर्क विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 09325 इंदौर-भिवानी स्पेशल ट्रेन अब तक इंदौर से हर सोमवार और शुक्रवार को चलती है, लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए इसे 7 जून से यह ट्रेन हर बुधवार को भी चला करेगी। इसी तरह 09326 भिवानी-इंदौर स्पेशल ट्रेन अब तक भिवानी से हर मंगलवार और शनिवार को चलती है, लेकिन 8 जून से यह ट्रेन हर गुरुवार को भी चला करेगी।
जनहित में जारी
महाबीर डालमिया
प्रधान दैनिक रेलयात्री जनकल्याण संघ(रजि o)भिवानी
सदस्य
रेल उपभोक्ता कल्याण समिति बीकानेर मंडल
मो0-9896077651