नारनौल
नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव ढाणी जाजमा निवासी आईटीबीपी में कार्यरत एक जवान नक्सली हमले में गोली लगने से शहीद हो गया. जवान का पार्थिव शरीर विमान द्वारा दिल्ली लाया जा रहा है. जहां से उसे उसके पैतृक गांव लाया जाएगा. जवान के शहीद होने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव ढाणी जाजमा निवासी अशोक कुमार पुत्र हवा सिंह वर्ष 2012 में आईटीबीपी में भर्ती हुआ था. वह 33 बटालियन गुवाहाटी में तैनात था. बताया जा रहा है कि गत रात्रि में ड्यूटी पर था तो ड्यूटी के दौरान रात को नक्सली हमला हो गया. जिस में हुई फायरिंग में गोली लगने से अशोक कुमार वीरगति को प्राप्त हुआ.
अशोक कुमार की उम्र करीब 30 साल थी. वह अपने पीछे एक लड़का और एक लड़की छोड़ गया. ग्रामीणों के अनुसार अशोक कुमार के पार्थिव शरीर को विमान द्वारा दिल्ली लाया जा रहा है. गुरुवार देर शाम तक अशोक कुमार के पार्थिव शरीर के गांव में पहुंचने की संभावना है. जहां पर शहीद का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.