गुरुग्राम: 29 अक्टूबर 2025
विकास अरोड़ा आई.पी.एस., पुलिस आयुक्त गुरुग्राम के दिशा-निर्देशानुसार आज दिनांक 29.10.2025 को प्रबंधक थाना बादशाहपुर द्वारा अपने क्षेत्र में नशा मुक्ति के संबंध में स्कूल में आयोजन किया गया।

▪️इस अवसर पर निरीक्षक विजयपाल प्रबंधक थाना बादशाहपुर द्वारा DI Vivekanand School,sector 69 Gurugram के विद्यार्थियों को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में सशक्त भारत के निर्माण, नशा मुक्ति व इंटरनेट के दुष्प्रभावों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा सभी को नशे से दूर रहकर एक सशक्त और स्वस्थ समाज की स्थापना करने का संदेश दिया ।
▪️ इन जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को नशे से बचाना, इसके दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करना व समाज में स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना है। इस दौरान सरदार बल्लभ भाई पटेल के द्वारा दिए नारे एक भारत श्रेष्ठ भारत के महत्व के बारे में बतया गया।
▪️ अतः गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि हमें हर प्रकार के नशे से दूर रहना है। नशे के खिलाफ आवाज उठानी है। नशा करने वालों, नशीले पदार्थ रखने/बेचने/तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं देना है। यदि कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थो का सेवन करता हुआ, मादक पदार्थ बेचता हुआ/तस्करी करता या अपने कब्जा में कोई नशीला पदार्थ रखा हुआ दिखाई दे तो निसंकोच डायल-112 पर कॉल करके तुरन्त पुलिस को सूचना दें। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा के लिए सदैव [24X7] तत्पर है।
