- मामले में अब तक पांच आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
- गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपित को किया अदालत में पेश, अदालत ने भेजा न्यायिक हिरासत में.
- नाबालिग को अदालत ने भेजा बाल सुधार ग्रह में.
फिरोजपुर झिरका
नसरू हत्याकांड के मुख्य आरोपी को मुखबिर की सूचना पर सीआईए पुन्हाना की टीम ने मोहलाका गांव से तथा इसी मामले मे संलिप्त एक नाबालिग को भी पुलिस ने दिल्ली- मुंबई मेगा एक्सप्रेस वे के पुल के नीचे बनी होटल से गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड़ के मुख्य आरोपी को पुलिस ने 11 अप्रैल मंगलवार को अदालत में पेश किया अदालत ने इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि आारापित नाबालिक को बाल सुधार ग्रह में भेज दिया गया है.
एसपी नूंह वरुण सिंगला ने बताया कि सीआईए पुन्हाना के एसआई महेशपाल सोमवार को अपनी टीम के साथ गश्त पर थे तभी उनको सूचना मिली कि खेंचातान गांव निवासी नसरुदीन उर्फ नसरू की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी सादिल मोहलाका गांव मे मौजूद है. पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया. पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया. इसके अलावा पुलिस टीम ने मामले में संलिप्त एक नाबालिग आरोपी को उजीना मुंबई एक्सप्रेस वे पुल के नीचे एक होटल से काबू किया.
एसपी ने बताया कि वर्ष 2017 में हत्या के एक मुकदमे में आरोपी व उसके परिजन गिरफ्तार किये गये थे . जिसमें आरोपी समसुद्दीन पुत्र रुजदार, तालीम पुत्र समसुद्दीन, सादिल पुत्र समसुद्दीन, जरीना पत्नी समसु, राजिदा पुत्री समसुदीन निवासियान शमशाबाद खेंचातान गिरफ्तार हुये थे . आरोपी समसुद्दीन पुत्र रुजदार, तालीम पुत्र समसुदीन जेल में है. इसी रंजिश के चलते आरोपियोंं ने योजना बनाकर चार फरवरी को नसरुदीन उर्फ नसरु पुत्र रुजदार निवासी खेंचतान शमशाबाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी . आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसपी वरुण सिंगला सीआईए पुन्हाना प्रभारी सुभाष के नेतृत्व में कई टीमों को गठन किया गया था . पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भरतपुर, किशनगढ़, तिजारा, अलवर (राजस्थान) के क्षेत्र में भी छापेमारी की गई थी.
नसरु हत्याकांड़ मामले में अब तक किया जा चुका है पांच आरोपितों को गिरफ्तार
एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि नसरू हत्याकांड में मुख्य आरोपी सादिल सहित अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को इरशाद पुत्र सुमेर निवासी सिंगार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जो वारदात में प्रयोग की गई बाइक व आरोपियों की छिपने में मदद करता था.