सिरसा,18 जून
नाथूसरी चौपटा तहसील कार्यालय के समक्ष भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों का मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना व 5 किसानों का आमरण अनशन लगातार जारी रहा। शनिवार को किसानों के समर्थन में नाथूसरी चोपटा के दुकानदारों ने 2 घंटे तक दुकानें बंद रखी वहीं युवा इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को पार्टी की ओर से समर्थन दिया। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष भरत सिंह झाझड़ा व प्रदेश सचिव अमन बैनीवाल, नरेन्द्र सहारण, नंदलाल ढिल्लों और दीवान सहारण आमरण अनशन पर बैठे।
किसानों को क्षेत्र की महिलाओं ने धरना स्थल पर पहुँच कर समर्थन दिया। इस दौरान किसानों ने सरकार की तानाशाही नीतियों को जमकर कोसा। किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री मुदार्बाद के नारे भी लगाए। अनशनकारी किसानों का कहना है की तब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक धरना स्थल पर आमरण अनशन जारी रहेगा। सरकार द्वारा कोई सुनवाई न करने के कारण उन्हें कठोर फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा है । किसान यहां पर 45 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के आह्वान पर नाथूसरी चोपटा के दुकानदारों ने दोपहर को 2 घंटे तक दुकान बंद रखकर किसानों को समर्थन दिया। किसानों की मांगों में वर्ष 2022 का बीमा क्लैम व मुआवजा जारी करने, सीएससी सेंटर द्वारा रद्द हुए बीमे को बहाल करने, गेहूं व सरसों की समय पर खरीद व समय पर भुगतान करने। हर साल बीमा व मुआवजा देने की निश्चित तिथि तय करना शामिल है।
उधर,युवा इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने धरनास्थल पर पहुंच कर किसानों का समर्थन किया। धरनारत्त किसानों ने युवा अर्जुन चौटाला का हरा पटका पहनाकर स्वागत किया। अर्जुन चौटाला ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों की हालत दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। इस मौके पर जगदीश चाड़ीवाल, जगत पाल, संदीप कासनियां, सुंदर, नेशी औलख, भीम सिंह, मनीष, सोनू शक्कर मंदोरी, रोहताश कुमार, सुरेंद्र, रविंद्र,, विनोद जांदू, प्रदीप, संदीप, महेंद्र सिंह, नरेश, सुरेश कुमार, बलदेव सिंह, कृष्ण कुमार, रामस्वरूप, विक्रम, सुभाष धरना पर बैठे।